Pune News: यवत में दोनों वर्गों से शांति बनाए रखने की अपील, 30 की पहचान 17 गिरफ्तार, पवार ने लगाया सीएम को फोन

यवत में दोनों वर्गों से शांति बनाए रखने की अपील, 30 की पहचान 17 गिरफ्तार, पवार ने लगाया सीएम को फोन
  • सीसीटीवी फुटेज देखकर की जा रही है कार्रवाई
  • फिलहाल क्षेत्र में शांति कायम
  • शरद पवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को फोन किया
  • दोनों वर्गों से शांति बनाए रखने की अपील

Pune News. दौंड तहसील के यवत गांव में एक दिन पहले सोशल मीडिया पर डाली गई आपत्तिजनक पोस्ट के बाद भड़की हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक पांच अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। सीसीटीवी फुटेज तथा प्रत्यक्ष सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। पुणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक संदीप गिल ने दैनिक भास्कर को बताया कि जांच के दौरान अब तक 30 लोगों की पहचान की गई है, जिनमें से 17 को गिरफ्तार कर लिया है। जिस युवक ने आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी उसे पुलिस ने आज कोर्ट में पेश किया। न्यायालय ने उसे 5 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में भेजा है। यवत गांव व उससे सटे इलाकों में किसी भी तरह के जुलूस व सभा पर पाबंदी लगा दी गई है। पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर भी रोक लगाई है। गांव में जगहजगह पुलिस का भारी बंदोबस्त है। पुलिस लगातार गश्त कर रही है और नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।

घटना के बाद गांव में स्थिति तनावपूर्ण जरूर है लेकिन शांति बनी हुई है। अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है और चौकचौराहों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस और प्रशासन की तरफ से गांव के नागरिकों के साथ लगातार बैठक की जा रही हैं, ताकि किसी भी तरह का विवाद या अफवाह फैलने से पहले ही रोका जा सके। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुछ राजनीतिक नेताओं के बयानों से माहौल और बिगड़ने की आशंका बनी थी। इस पर पुलिस की निगरानी है। यवत गांव और आसपास के क्षेत्रों में प्रशासन ने जमावबंदी लागू की है। यह आदेश बारामती डिवीजन के अपर पुलिस अधीक्षक तथा विशेष कार्यकारी दंडाधिकारी गणेश सोनाजीराव बिरादार ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत जारी किया है। आदेश 1 अगस्त दोपहर 12 बजे से लागू हो गया था और 3 अगस्त रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगा। प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 1 अगस्त 2025 को सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति द्वारा डाला गया आपत्तिजनक स्टेटस सामने आने के बाद यवत क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी। इससे हिंदू धर्म से जुड़े नागरिकों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं जिसके बाद विभिन्न आंदोलन, मोर्चो और सभाओं का आयोजन शुरू हुआ था।

दोनों वर्गों से शांति बनाए रखने की अपील

इन घटनाओं से हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच तनाव बढ़ने और कानूनव्यवस्था बिगड़ने की आशंका व्यक्त की गई जिसके बाद प्रशासन ने दोनों वर्गों से शांति बनाए रखने की अपील की है। हर क्षेत्र में पुलिस का कड़ा पहरा है। ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है।

शरद पवार ने किया मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को फोन

यवत के दो गुटों में हुए संघर्ष के बाद दौंड तहसील में तनाव फैल गया। इसको लकर राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद) के अध्यक्ष शरद पवार ने चिंता जताई है। मामला तूल न पकड़े तथा समाज में सामाजिक सद्भाव बना रहे इसलिए पवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को फोन कर हालात पर चर्चा की। फडणवीस को उन्होंने कहा कि प्रशासन तत्काल ध्यान दे और तनाव को कम करने के लिए उपाय करे। उन्होंने कहा कि प्रशासन को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने पवार को आश्वासन दिया कि परिस्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सरकार सभी प्रयास कर रही है। शांति और सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी निर्देश सरकार ने प्रशासन को दिया हुआ है।

प्रशासन करे कठोर कार्रवाई

शुक्रवार 1 अगस्त को दो गुटों में तनाव हो गया। पवार ने कहा कि इलाके में सामाजिक माहौल बिगड़े नहीं इसलिए पुलिस और स्थानीय प्रशासन को मिलकर शांति स्थापित करने के लिए प्रयास करना चाहिए। अफवाह फैलानेवाले और समाज में तनाव पैदा करनेवालों पर कठोर कार्रवाही प्रशासन करे। मामले में दोषी लोगों पर प्रशासन निश्चित कार्रवाई करे परंतु ध्यान रखे कि किसी भी निरपराध व्यक्ति को परेशानी ना हो। शांति समिति की बैठक लेकर दोनों समाज के प्रमुख लोगों से प्रशासन चर्चा करे। ताकि भ्रम दूर हो।

Created On :   2 Aug 2025 9:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story