- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- हाऊसिंग सोसाईटी में प्रशासक नियुक्त...
हाऊसिंग सोसाईटी में प्रशासक नियुक्त करने एक लाख मांगने वाले अधिकारी को एसीबी ने रंगेहाथ पकड़ा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। हाऊसिंग सोसायटी के कामकाज की जांच के लिए प्रशासक नियुक्त करने की मांग करने वाले व्यक्ति से एक लाख रुपए घूस लेने के आरोप में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने उपनिबंधक और उसके मातहत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एनसीबी ने शिकायत के बाद पहले सहकार अधिकारी गणेश राठौड को घूस लेते रंगेहाथ दबोचा। इसके बाद छानबीन के दौरान इस बात की पुष्टि हुई कि घूस प्रथम वर्ग के अधिकारी यानी उपनिबंधक गौतम वर्धन की सहमति से ली जा रही है तो उसके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली गई।
आरोपियों ने पहले तीन लाख रुपए घूस मांगी थी लेकिन बाद में एक लाख रुपए लेकर काम करने को राजी हो गए। शिकायतकर्ता जिस हाऊसिंग सोसायटी में रहते हैं वहां सेक्रेटरी और दूसरे पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई चाहते थे। उन्होंने अनियमितता की शिकायत करते हुए प्रशासक नियुक्ति की मांग की थी जिससे दस्तावेजों की जांच और खर्च का हिसाब किताब किया जा सके। लेकिन आरोपियों ने इसके लिए तीन लाख रुपए की घूस मांगी। शिकायतकर्ता ने मामले की जानकारी एसीबी को दे दी जिसके बाद आरोपी जाल में फंस गए। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार प्रतिबंधक कानून की धारा 7 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
Created On :   12 Feb 2021 9:35 PM IST