पटवारी को रिश्वत देते दो गिरफ्तार   

ACB arrested two accused during giving bribe to Palwari
पटवारी को रिश्वत देते दो गिरफ्तार   
पटवारी को रिश्वत देते दो गिरफ्तार   

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती एन्टी करप्शन ब्यूरो ने शुक्रवार को तिवसा तहसील अंतर्गत ग्राम सालोरा बुदरूक के पटवारी संतोषसिंग गिल की शिकायत पर 10 हजार रुपए की रिश्वत देने के आरोप में एमडीएम बिल्डर प्रा.लि. के संचालक शंकरलाल महेशकुमार आहुजा (33) तथा विजय बाबाराव चव्हाण (50) को गिरफ्तार कर लिया है। खेती की जमीन पर गलत जानकारी दर्ज करवाने के लिए शंकरलाल आहुजा ने पटवारी संतोषसिंग गिल को 10 हजार रुपए की रिश्वत की पेशकश की थी। दूसरे आरोपी चव्हाण ने भी पटवारी से रिश्वत लेने का आग्रह किया था। शिकायत के आधार पर दोनों को रिश्वत देते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। 

Created On :   23 Oct 2020 10:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story