एसीबी ने उद्धव गुट के नेता के खिलाफ दर्ज किया आय से अधिक संपत्ति का मामला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता और पूर्व नगरसेवक योगेश भोईर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी के मुताबिक भोईर के खिलाफ खुली जांच के बाद मिले सबूतों के आधार पर शनिवार को मामला दर्ज किया गया। जांच में खुलासा हुआ कि नगरसेवक रहते भोईर की संपत्ति 85 लाख 56 हजार रुपए थी। जो उनके आय के ज्ञात स्त्रोत से 449 फीसदी ज्यादा है। एसीबी ने एफआईआर दर्ज करने के बाद सोमवार को उनके कांदिवली स्थित घर की तलाशी ली साथ ही नोटिस देकर पूछताछ के लिए हाजिर रहने को कहा है। वहीं भोईर ने मामले में मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें पुलिस का दुरुपयोग कर परेशान किया जा रहा है। चार महीने से इन पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। उन्हें नहीं पता कि उनके खिलाफ किस आधार पर एफआईआर दर्ज की गई।
Created On :   6 March 2023 9:57 PM IST