- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- रिश्वतखोर बीएमसी इंजीनियर साथी के...
रिश्वतखोर बीएमसी इंजीनियर साथी के पकड़े जाने के बाद फरार, तलाश में जुटी एसीबी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आरे कॉलोनी के सीईओ के बाद घर की मरम्मत के लिए घूस लेने वाले एक बीएमसी इंजीनियर पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शिकंजा कसा है। एसीबी ने इंजीनियर की ओर से 50 हजार रुपए की घूस ले रहे उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि इसकी भनक लगते ही इंजीनियर फरार हो गया। एसीबी उसकी तलाश में जुटी हुई है। शिकायतकार्य के भाई के घर का निर्माण का कार्य चल रहा था। तभी बीएमसी के पी उत्तर विभाग में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता संतोष पवार ने निर्माण स्थल पर जाकर तस्वीर खींच ली और निर्माण को अवैध बताकर इसे रोकने रोकने की हिदायत दी और बात करने के लिए शिकायतकर्ता को अपने दफ्तर में बुलाया था। बातचीत के दौरान अधिकारी ने शिकायतकर्ता से घर का निर्माण कार्य पूरा करने की इजाजत देने के लिए 1 लाख 40 हजार रुपयों की मांग की। शिकायतकर्ता पैसे देने के लिए तैयार तो हो गए और 30 हजार रुपए आरोपी को दे दिए। लेकिन आरोपी इंजीनियर बार-बार फोन कर बकाया पैसा मांगने लगा। इसके बाद शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी एसीबी को दे दी। इसके बाद पवार ने घूस की अगली किश्त के रूप में 50 हजार रुपए लेने के लिए अब्दुल खान नाम के दोस्त को भेजा तो पहले से जाल बिछाकर बैठी एसीबी ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। लेकिन इसकी भनक पवार को लग गई और वह घर से फरार हो गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है और एसीबी उनकी संपत्तियों की छानबीन कर रही है।
Created On :   26 May 2021 9:02 PM IST