बल्लारपुर क्षेत्र की गोवरी कोयला खदान में हादसा, 5 घायल 

Accident in Gowri coal mine of Ballarpur area, 5 injured
बल्लारपुर क्षेत्र की गोवरी कोयला खदान में हादसा, 5 घायल 
बल्लारपुर क्षेत्र की गोवरी कोयला खदान में हादसा, 5 घायल 

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। वेकोलि के बल्लारपुर क्षेत्र के गोवरी खदान में शुक्रवार सुबह 9 बजे के दरम्यान हुए एक डंपर अचानक उपस्थिति गृह में घुस गया। इस हादसे में 5 कर्मचारी घायल हो गए। इनमें से 2 की हालत गंभीर होने से उन्हें नागपुर के अस्पताल में रेफर किया गया है। घायलों में ओपनकास्ट माइन के सहायक प्रबंधक कौशलेंद्र प्रसाद एवं मनीष साखरे, ओवरमैन जयप्रकाश महतो, लिपिक प्रभाकर चन्ने, ऑपरेटर ईश्वरैया शामिल हैं। वेकोलि के वरिष्ठ अधिकारी  हादसे की जांच कर रहे हैं।

Created On :   16 April 2021 8:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story