- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- हादसा: तालाब में नहाते वक्त तीन...
हादसा: तालाब में नहाते वक्त तीन बालिकाएं डूबीं, मौत, माहौल गमगीन
डिजिटल डेस्क शहडोल। जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम श्यामडीह में बुधवार करीब डेढ़ बजे तीन मासूम बालिकाएं नहाते वक्त तालाब में डूब गईं। ग्रामीण जब तक मौके पर पहुंचे तब तक तीनों की सांसें थम चुकी थीं। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है। तीनों शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
पुलिस के अनुसार गोहपारू थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कर्री निवासी राजकुमारी पति शिव प्रसाद का यहां श्यामडीह में मायका है। वह मायके आई हुई थी। बुधवार दोपहर में राजकुमारी की बेटी संध्या (९ वर्ष) अपने मामा संतोष सिंह गोंड की बेटी नेहा (५ वर्ष) व संतोष के पड़ोसी बिकना सिंह की बेटी बेबी (६ वर्ष) व चार-पांच अन्य बच्चों के साथ नहाने के लिए गांव के ही मुड़धवा तालाब में गई थी। नहाते वक्त नेहा और बेबी गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। उन्हें बचाने के प्रयास में संध्या भी गहराई में चली गई और डूबने लगी। यह देखते ही अन्य बच्चे भागते हुए आए और परिजनों को जानकारी दी। परिजन तुरंत तालाब पहुंचे, लेकिन इस वकत तक संध्या, बेबी व नेहा पानी में डूब चुकी थीं। ग्रामीणों ने उनके शवों को निकाला। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। प्रारंभिक औपचारिकताओं के बाद तीनों के शवों को परिजनों का सौंप दिया है। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल निर्मित हो गया है।
Created On :   2 Dec 2020 11:15 PM IST