जपं शाहनगर में आवास एप का प्रशिक्षण सम्पन्न

Accommodation app training completed in JP Shahnagar
जपं शाहनगर में आवास एप का प्रशिक्षण सम्पन्न
पन्ना जपं शाहनगर में आवास एप का प्रशिक्षण सम्पन्न

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जनपद पंचायत शाहनगर सभागार में दिनांक १४ जून २०२२ को आवास एप का प्रशिक्षण जिला पंचायत परियोजना अधिकारी पीयूष मिश्रा एवं जनपद शाहनगर विकासखण्ड समन्वयक आसिफ  हुसैन अंसारी मास्टर ट्रेनर द्वारा विकासखंड शाहनगर के आजीविका मिशन के अंतर्गत सीएलएफ  एवं स्व सहायता समूहो की महिलाओं, पंचायत समन्वय अधिकारी, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, उपयंत्री एवं वेंडर्स को शिक्षण दिया गया। आवास सामग्री ऐप के उद्देश्य से अवगत कराते हुए एक प्लेटफार्म पर विक्रेता और क्रेता को जोडते हुए आवास सामग्री एप्स के माध्यम से कम दामों पर सामग्री हितग्राहियों एवं जनपद स्तरीय जितने भी निर्माण कार्य चल रहे हैं। वहां कम से कम दामों पर उपलब्ध हो सके इस संबंध में प्रशिक्षण दिया गया साथ ही हैंड्स ऑन करते हुए वेंडर्स का पंजीयन भी कराया गया साथ ही सीएलएफ की महिलाओं के द्वारा वेंडर्स का अपू्रवल भी कराया गया।

Created On :   15 Jun 2022 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story