Corona : नागपुर में मृतकों का आंकड़ा 1700 पार, भंडारा में 8, चंद्रपुर में 7 और यवतमाल में 9 की मौत

According to Corona reports, Till Now 1700 deaths in Nagpur, latest 8 in Bhandara
Corona : नागपुर में मृतकों का आंकड़ा 1700 पार, भंडारा में 8, चंद्रपुर में 7 और यवतमाल में 9 की मौत
Corona : नागपुर में मृतकों का आंकड़ा 1700 पार, भंडारा में 8, चंद्रपुर में 7 और यवतमाल में 9 की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। आंकड़े रोज अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते नजर आ रहे हैं। सोमवार 2343 नए मरीज मिले। इसके साथ कुल आंकड़ा 53 हजार पार कर गया है। साथ ही 44 लोगों की मौत हुई है। हालांकि कम मरीजों का मिलने का कारण यह भी है कि सोमवार को रोज की तुलना में टेस्टिंग कम की गई। कुल 1002 नए पाॅजिटिव नमूनों में मेयो से 141, मेडिकल से 141, एम्स से 98, माफसू से 40, नीरी से 49, निजी लैब से 223 और एंटीजन से 310 नमूने पाॅजिटिव आए हैं। इन मरीजों में 329 ग्रामीण, 670 शहर और 3 जिले के बाहर के हैं। इन्हें मिलाकर अब कुल संक्रमित 53473 हो गए हैं। 44 लोगों की मौत हुई, जिसमें से 11 ग्रामीण, 30 शहर और 3 जिले के बाहर के हैं। कुल मृतकों की संख्या 1702 हो चुकी है। सोमवार को कुल 1518 मरीज स्वस्थ होकर घर गए। इन्हें मिलाकर कुल 40667 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें 23340 होम आइसोलेट हुए मरीज भी शामिल हैं, जो स्वस्थ हो चुके हैं। इस कारण रिकवरी दर 76.05 प्रतिशत पहुंच चुकी है।

भंडारा में आठ लोगों की मौत 

भंडारा  जिले में सोमवार को कोरोना से नौ माह के बच्चे समेत 8 लोगों की मौत हो गई। दूसरी ओर पवनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक नरेंद्र भोंडेकर समेत कुल 82 लोग संक्रमित पाए गए। यहां अब तक 2960 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से कुल 65 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 

चंद्रपुर में 200 नए मामले, सात की मौत 

चंद्रपुर जिले में सोमवार को बल्लारपुर नप के नगराध्यक्ष हरीश शर्मा समेत 200 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। दूसरी ओर सात लोगां की मौत भी हो गई। इसी के साथ अब जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 6058 हो गई है तथा मृतकों की संख्या 78 बताई जा रही है। 

वर्धा में 7 की मौत, 59 संक्रमित 

वर्धा जिले में कोरोना के 59 मरीज पाए गए जबकि सात लोगों की मौत हो गई। अब तक यहां कोरोना के कुल 2629 मरीज पाए जा चुके हैं तथा 53 कोरोना की मौत हो चुकी है। 

यवतमाल में 198 नए मरीज, 9 की मृत्यु 

यवतमाल जिले में 198 नए मरीज पाए गए तथा 9 संक्रमितों की मौत हो गई है। जिले में अब तक 5908 संक्रमित मिल चुके हैं तथा 159 की मौत हो चुकी है। 

गोंदिया में 259 मरीज, 2 की मौत 

गोंदिया जिले में सोमवार को कोरोना के कुल 259 मरीज पाए गए। इनमें से दो की मौत भी हो गई। यहां अब तक 3,417 मरीज पाए जा चुके हैं तथा मृतकों की कुल संख्या 51 हो गई है। 

अमरावती में कोरोना ने 47 नए मरीज

अमरावती जिले में सोमवार को कोरोना के और 47 नए मामले सामने आए। अब तक यहां कुल 8821 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 199 की मौत हुई है।   

गड़चिरोली में मिले 56 मरीज 

गड़चिरोली जिले में सोमवार को कोरोना के 56 नए मामले सामने आए जबकि पिछले दो दिनों में चार लोगों की कोरोना से मृत्यु हो गई। यहां अब तक कुल 1,661 मामले सामने आए हैं तथा कुल 7 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है। 
 

 

Created On :   14 Sep 2020 2:56 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story