- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आरोपी अधिवक्ता उके ने आवेदन दायर कर...
आरोपी अधिवक्ता उके ने आवेदन दायर कर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ जांच की मांग की
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनीलांड्रिंग मामले में आरोपी नागपुर के अधिवक्ता सतीश उके ने मुंबई की विशेष अदालत में नागपुर के कथित स्टैंप पेपर घोटाले में राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित अन्य की भूमिका की जांच करने की मांग को लेकर आवेदन दायर किया है। आरोपी उके ने अपने वकील रवि जाधव के माध्यम से विशेष न्यायाधीश एमजी देशपांडे के सामने यह आवेदन दायर किया है। आवेदन में मुख्य रुप से केस क्रमांक 588-2022 की ईडी को आगे जांच करने का निर्देश देने का निवेदन किया है। आवेदन के मुताबिक इस मामले में ईडी फर्जी स्टैंप पेपर से जुड़े में नागपुर के डी.रमानी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। अधिवक्ता जाधव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनके मुवक्किल(उके) की मांग है कि स्टैंप पेपर घोटाले को लेकर ईडी के पास जो दस्तावेज उपलब्ध है। स्टैंप पेपर घोटाले के आरोपों से जुड़ी कडियों व इस मामले में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस,रमानी व पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार सहित अन्य संबंधितो की भूमिका जांच की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि कोर्ट ने आवेदन को लेकर कहा है कि इस मामले में जो जांच जरुरी है वह की जानी चाहिए। कोर्ट ने जांच को लेकर कोई समय सीमा नहीं तय की है। लेकिन हमारी अपेक्षा है कि ईडी इस मामले की जांच निष्पक्षता से करेंगी और स्टैंप पेपर के जरिए किया गया मनीलांडरिंग घोटाला जनता के सामने लेकर आएगी। प्रवर्तन निदेशालय ने अधिवक्ता उके व उनके भाई को 31 मार्च 2022 को छापेमारी के बाद नागपुर से गिरफ्तार किया था। उके बंधु फिलहाल न्यायिक हिरासत में है और उन्हें मुंबई के आर्थर रोड जेल में रखा गया है।
Created On :   29 Nov 2022 10:16 PM IST