कोरोना की दवा के नाम पर लोगों को ठगने वाले गिरफ्तार 

Accused arrested cheating with people in the name of Coronas drug
कोरोना की दवा के नाम पर लोगों को ठगने वाले गिरफ्तार 
कोरोना की दवा के नाम पर लोगों को ठगने वाले गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना समेत कई बीमारियों के इलाज के लिए आयुर्वेदिक दवाएं बेंचने का दावा कर देशभर के लोगों को करोड़ रुपए का चूना लगाने वाले तीन आरोपियों को चेंबूर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में तीन नाइजीरियन समेत सात और आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। ठगी का शिकार हुए लोगों में हरियाणा के एक मंत्री का भतीजा भी है जिसने घोड़ों के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली दवा मंगाने की कोशिश की थी। मामले में गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद हुसैन शेख, त्रिजुगीलाल कुर्मी और सलीम शेख है। छानबीन में पता चल कि आरोपियों के 16 बैंक खातों में4 करोड़ 95 लाख रुपए से ज्यादा राशि ट्रांसफर की गई है।सीनियर इंस्पेक्टर शालिनी शर्मा ने बताया कि फिलहाल बैंक खातों में मौजूद 8 लाख 25 हजार रुपए फ्रीज करा दिए गए हैं। छानबीन में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने कोल्हापुर, सोलापुर, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक, गुजरात, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, केरल के लोगों को चूना लगाया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी लोगों से ऑनलाइन ऑर्डर लेते थे और उनसे पैसे भी ले लेते थे लेकिन कभी कोई दवा नहीं भेजते थे। सलीम शेख ठगी का मास्टर माइंड है जो अपने नाइजीरियाई साथियों के साथ मिलकर ठगी का यह रैकेट चला रहा था। ठगी के लिए आरोपियों ने चेंबूर इलाके में किराए पर एक ऑफिस लिया था। मामले में नफीस खान नाम के ठगी के शिकार हुए एक व्यक्ति ने शिकायत की थी। नफीस ने पुलिस को बताया कि उसे अपना नाम अर्चना कुमारी बताने वाली महिला ने फोन पर वादा किया था कि 1 लाख 39 हजार रुपए के भुगतान पर उसे आयुर्वेदिक दवा भेज दी जाएगी। पैसे के भुगतान के बाद भी दवा नहीं आई और आरोपियों ने फोन उठाना बंद कर दिया तो उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की।  

 

पति की हत्या के बाद उसका शव घर में ही दफनाया

नाबालिग बेटी के सामने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या के बाद उसका शव घर में ही दफनाने वाली एक 28 वर्षीय महिला को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वारदात महानगर के दहिसर इलाके में हुई। मामले का खुलासा तब हुआ जब कई दिनों से संपर्क न होने से परेशान मृतक का भाई उसके घर पहुंचा और उसे देखकर बच्ची रोने लगी और उसके सामने वारदात का खुलासा कर दिया। मामले में गिरफ्तार महिला का नाम रशीदा शेख है जबकि अमित मिश्रा नाम का उसका प्रेमी अभी फरार है। जिस व्यक्ति की हत्या की गई उसका नाम रईस शेख है। शेख कपड़े की दुकान में सेल्समैन का काम करता था और दहिसर के रावलपाडा इलाके में परिवार के साथ रहता था। पुलिस के मुताबिक शेख की 12 दिन पहले ही आरोपियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी थी। इसके बाद आरोपियों ने घर में ही शेख का शव दफना दिया। इस पूरी वारदात के दौरान मृतक की छोटी बेटी भी वहां मौजूद थी। पति का शव घर में दफन करने के बाद महिला सामान्य जीवन जीने लगी। लेकिन पड़ोसी ने कई दिन से शेख को नहीं देखा तो उसे शक हुआ। शेख से फोन पर भी संपर्क नहीं हुआ और रशीदा ने संतोषजनक जवाब नहीं किया तो एक सप्ताह के बाद पड़ोसी ने पुलिस स्टेशन में शेख की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। वहीं शेख का पता न चलने से परेशान उसका भाई मंगलवार को उसके घर पहुंचा और अपनी भतीजी से पूछताछ करने लगा। इससे बच्ची टूट गई और रोते हुए उसने पूरी वारदात का खुलासा किया।

Created On :   1 Jun 2021 3:55 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story