- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विदेशी महिलाओं को देह व्यापार...
विदेशी महिलाओं को देह व्यापार करानेवाला दलाल गिरफ्तार, नकली नोट छापने वाला भी धराया
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विदेशी महिलाओं से देह व्यापार कराने वाले एक बैंक कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में उजबेकिस्तान की दो लड़कियों को पुलिस ने मुक्त कराया है। दोनों टूरिस्ट वीजा पर भारत आईं थीं और पैसे कमाने के लालच में देह व्यापार में लिप्त हो गईं थीं। गिरफ्तार आरोपी का नाम नदीम खान है। नदीम एक बड़े बैंक में काम करता है। पुलिस को उसके विदेशी महिलाओं के सेक्स रैकेट में शामिल होने की जानकारी मिली। इसके बाद एक फर्जी ग्राहक और सादी वर्दी में पुलिसकर्मी अरोपी से एक होटल में मिले और देह व्यापार के लिए विदेशी महिलाओं की मांग की । आरोपी ने सौदे के लिए हामी भर दी और दो विदेशी महिलाएं होटल में भेजने का वादा किया लेकिन उसने आधी रकम का अग्रिम भुगतान करने को कहा। रकम का भुगतान करने के बाद आरोपी ने मालाड इलाके में स्थित लोटस अपार्टमेंट के एक रेसिडेंसियल होटल में फर्जी ग्राहक के रुप में आए पुलिसकर्मियों को जाने को कहा। पुलिसकर्मी जब वहां पहुंचे तो कमरे में दो विदेशी लड़कियां मिली। फिर पुलिस को इसका संदेश भेजा इसके बाद अपराध शाखा यूनिट 7 की टीम ने छापा मारा और उजबेकिस्तान की दोनों लड़कियों को रिहा करा लिया। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वे टूरिस्ट वीजा पर भारत आईं थीं और आरोपी ने मोटी कमाई का लालच देकर उन्हें देह व्यापार में शामिल किया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ बांगुरनगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी और पीटा कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
नकली नोट छापने वाला गिरफ्तार
अपराध शाखा ने कलर प्रिंटर और दूसरी मशीनों के जरिए पांच सौ और दो हजार रुपए के नकली नोट छापने वाले एक आरोपी को कुर्ला इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 2 लाख 47 हजार 500 रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। आरोपी को इंस्पेक्टर जगदीश साइल की अगुआई में पुलिस ने उस वक्त दबोचा जब वह कांदीवली इलाके में नकली नोट बाजार में खपाने के इरादे से पहुंचा था।
Created On :   18 Oct 2019 9:00 PM IST