- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- घर में घुसकर सामग्री तथा नगदी चोरी...
घर में घुसकर सामग्री तथा नगदी चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, पन्ना। बृजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सारंगपुर में गत दिनांक अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में घर कें अंदर घुसकर घर में लगे सीसीटीव्ही कैमरे, इंनवटर, एलईडी, टार्च पौधे काटने का औजार, नापने का फीता, एंगल काटने का ग्लेन्डर डिजिटल कैमरा तथा ५००० रूपये नगदी चोरी की वारदात घटित हुई थी। घटना की रिपोर्ट फरियादी अरविन्द जोशी निवासी रानीगंज हाल निवास ग्राम सारंगपुर में १९ अगस्त को बृजपुर थाने में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा अज्ञात आरोंपी के विरूद्ध धारा ४५७, ३८० के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना गवाहो के कथन, नक्शा मौका, तैयार किया जाकर अज्ञात आरोपी तथा चोरी गये माल की पतारसी करने हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। दिनांक २६ अगस्त २०२२ को मुखबिर द्वारा सूचना के आधार पर पुलिस की टीम द्वारा सूचना के आधार पर संदेही व्यक्ति दीपक पटेल पिता किशोंरी लाल पटेल निवासी सारंगपुर से पूछताछ करने पर पाया गया कि आरोपी द्वारा घटना दिनांक को अरविन्द जोशी के खेत पर बने मकान में रात मे जाकर ताला तोडकर घर के अंदर चोरी की वारदात की गई। पुलिस टीम ने संदेही से पूछताछ कर उसके कब्जे से चोरी की सामग्री कीमतन ५०७०० रूपये जंप्त कर कब्जे में ली गई। आरोपी दीपक पटेल को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा न्यायालय के आदेश पर जेल भेजने की कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बृजपुर बखत ङ्क्षसह ठाकुर तथा राकेश सिंह बघेंल एवं प्रधान आरक्षक रवि कुमार मिश्रा, राजेश अहिरवार की सराहनीय भूमिका रही।
Created On :   27 Aug 2022 4:57 PM IST