- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- 24 किलो गांजा सहित आरोपी गिरफ्तार,...
24 किलो गांजा सहित आरोपी गिरफ्तार, एसपी की विशेष टीम ने की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क शहडोल । जिला पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है। एसपी की विशेष टीम व थाना जयसिंहनगर की संयुक्त कार्रवाई में 24 किलो गांजे के साथ युवक को पकड़ा गया है। आरोपी बाइक में नाबालिग लड़के की मदद से गांजे की तस्करी कर रहा था। आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस के अनुसार पहले भी आरोपी गांजे के साथ पकड़ा गया था और कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया है। एसपी की स्पेशल टीम को सूचना मिली थी कि थाना जयसिंहनगर अंतर्गत ग्राम सेमरा निवासी रोहित कुमार गुप्ता आसपास के गांवो में गांजा बेच रहा है। वह अपनी बाइक पर एक नाबालिग के साथ गांजा लेकर सेमरा आने वाला है। टीम ने थाना जयसिंहनगर पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए सेमरा के पास रोहित को पकड़ लिया। बाइक में पीछे बैठा लड़का एक सफेद रंग की बोरी पकड़े हुआ था। बोरी में 4 पैकेट में 24 किलो गांजा पाया गया।
गांजा तस्करी में जेल जा चुका है आरोपी
आरोपी रोहित कुमार गुप्ता पिता कमलेश प्रसाद गुप्ता उम्र 23 साल निवासी बनिया टोला ग्राम सेमरा और सदर निवासी 14 साल के नाबालिग को बाइक (एमपी 18 एमआर 9205) एवं दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर विवेचना की जा रही है। आरोपी पूर्व में थाना जयसिंहनगर के अपराध क्रमांक 90/21 एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में 8 किलो से अधिक गांजे की तस्करी में जिला जेल शहडोल में 2 माह से अधिक अवधि तक निरूद्ध रहा है। जेल से जमानत पर रिहा होकर फिर से इसी कार्य को और बड़े स्तर पर कर रहा था। उक्त कार्रवाई में एसपी की स्पेशल टीम के अमित दीक्षित सहायक उप निरीक्षक, आरक्षक अभिषेक दीक्षित, अजीत सिंह चौहान, कृष्णा मिश्रा और थाना जयसिंहनगर के निरीक्षक नरबद सिंह धुर्वे, सउनि गयाप्रसाद, आरक्षक, उदय, अभय, जावेद एवं शुभम की उल्लेखनीय भूमिका रही है।
Created On :   10 Sept 2021 7:00 PM IST