सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को रेप की धमकी देने वाली महिला आरोपी गिरफ्तार

Accused arrested of threatening rape to actress on social media
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को रेप की धमकी देने वाली महिला आरोपी गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को रेप की धमकी देने वाली महिला आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री को बलात्कार की धमकी देने वाली एक 39 वर्षीय महिला आरोपी को ओशिवारा पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। पाकिस्तानी मूल की ब्रिटिश अभिनेत्री जारा खान ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी। गिरफ्तार महिला आरोपी का नाम नूहा सरवर है। छानबीन में खुलासा हुआ कि उसने पुरुषों के नाम पर कई फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट बना रखे है। सरवर पहले मार्केटिंग एग्जिक्यूटिव के तौर पर काम करती थी लेकिन फिलहाल बेरोजगार थी। उसने इसी साल 28 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच अभिनेत्री के इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक  कमेंट किए थे। इसके बाद अभिनेत्री ने पुलिस से मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। जारा ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए पहले उन्हें अपनी सारी तस्वीरें और वीडियो डिलीट करने की धमकी दी। बाद में दूसरे एकाउंट से उन्हें बलात्कार की धमकी देते हुए पोस्ट किए गए। एपीआई नितिन गिजे की अगुआई में पुलिस ने इस्तेमाल मोबाइल के आधार पर उसे हैदराबाद के करीम नगर इलाके में स्थित किराए के घर से नूहा को दबोच लिया। पुलिस भी यह देखकर हैरान थी कि आरोपी एक महिला है।

पूछताछ में आरोपी ने दावा किया है कि जारा ने इंस्टाग्राम पर उसे ब्लॉक कर दिया था इसी से नाराज होकर उसने धमकी भरे संदेश भेजे थे। सरवर खुद को भगवान का संदेशवाहक बताती है और सोशल मीडिया पर उसके दिए निर्देश जो नहीं मानता था उसे धमकी भरे संदेश भेजने लगती थी। उस पर कारोबारी अभिनेता साहिल पीरजादा, अभिनेता कुशल टंडन और अभिनेता कमाल आर खान के खिलाफ भी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप है। पुलिस के मुताबिक नूहा के दो और साथियों ने सोशल मीडिया पर दूसरे नामचीन लोगों को भी लॉकडाउन के दौरान धमकी भरे संदेश भेजे थे। पुलिस जल्द ही उन आरोपियों को भी बयान दर्ज करने के लिए बुलाएगी। मामले की शिकायत करने वाली जारा पुराने जमाने की अभिनेत्री और गायिका रहीं सलमा आगा की बेटीं हैं। 

Created On :   25 Dec 2020 1:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story