- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- मारपीट से आरोपी ने तोड़ा दम, सबूत...
मारपीट से आरोपी ने तोड़ा दम, सबूत मिटाने के लिए पुलिस ने जलाया शव
डिजिटल डेस्क, पुणे। सांगली में एक घटना ने खाकी को शर्मसार कर दिया है। जहां पुलिस ने आरोपी की मौत का सबूत मिटाने के लिए उसका शव जला दिया। पुलिस की मारपीट से आरोपी की मौत हो गई, इतना ही नहीं सबूत मिटाने के लिए पुलिस ने उसका शव आंबोली घाट पर जला दिया। मामले का खुलासा होते ही पुलिस निरीक्षक समेत पांच पुलिसवालों को निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया गया। कोल्हापुर इलाके के पुलिस महानिरीक्षक विश्वास नांगरे पाटिल के मुताबिक पुलिस निरीक्षक युवराज कामटे समेत 5 पुलिसवालों पर कार्रवाई के दौरान शिकंजा कसा गया है।
सबूत मिटाने की कोशिश
बताया जा रहा है कि चोरी के मामले में सांगली पुलिस ने रविवार को अमोल भंडारे और अनिकेत कोथले नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मामले को लेकर पूछताछ की गई, इसी दौरान मारपीट के आरोप पुलिस पर लगे। जिसमें अनिकेत की मौत हो गई थी। लेकिन इस घटना को दबाने के लिए पुलिस दूसरे आरोपी अमोल पर लगातार दबाव बना रही थी। उधर जब मामले को लेकर अनिकेत के परिवारवालों को शक हुआ, तो वो थाने पहुंच गए, जहां उन्होंने जमकर हंगामा किया।
पुलिस निरीक्षक सहित साथी गिरफ्तार
पुलिसकर्मी निजी वाहन से अनिकेत का शव ठिकाने लगाने के लिए आंबोली घाट ले गए, जहां उसे जला दिया गया। इसके बाद बताया गया कि दोनों हिरासत से भाग गए थे, जो सरासर गलत था। आला अधिकारियों ने जब मामले की जांच कराई, तो पिटाई से अनिकेत की मौत का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस निरीक्षक कामटे सहित साथी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच जारी है।
Created On :   8 Nov 2017 11:02 PM IST