ठाणे जिला अदालत के जज पर चप्पल फेंकने वाले आरोपी को मिली 2 साल की सजा

Accused gets 2-year sentence for throwing slippers at judge of Thane district court
ठाणे जिला अदालत के जज पर चप्पल फेंकने वाले आरोपी को मिली 2 साल की सजा
ठाणे जिला अदालत के जज पर चप्पल फेंकने वाले आरोपी को मिली 2 साल की सजा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सुनवाई के दौरान कोर्ट में ठाणे में जिला न्यायाधीश पर चप्पल फेंकने वाले आरोपी एक विचाराधीन कैदी को दो साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है। जिला न्यायाधीश पीएम गुप्ता ने पांच मार्च को गणेश लक्ष्मण गायकवाड़ (35) को भादंवि की धारा 353 और 294 के तहत दोषी ठहराया। आदेश की प्रति सोमवार को जारी की गई। अतिरिक्त सरकारी अभियोजक एसएम दांडेकर ने अदालत को बताया कि आरोपी नई मुंबई का एक मजदूर है, जो ठाणे सेंट्रल जले में बंद है। 28 जून 2019 को उसे जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आरएस गुप्ता की अदालत में पेश किया गया था। सुनवाई के दौरान, आरोपी ने बताया कि अदालत से उसे मुहैया कराया गया वकील सुनवाई के दौरान पेश नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि इसके बाद अदालत ने आरोपी को बताया कि उसे दूसरा वकील मुहैया कराया जाएगा और सुनवाई अगली तारीख पर होगी। इसके बाद आरोपी ने अपनी चप्पलें उतार दी और उसे न्यायाधीश की ओर फेंक दी, जो उन्हें लगी थी। आरोपी ने न्यायाधीश को अपशब्द भी कहे। न्यायाधीश ने अपने आदेश में कहा कि आरोपी द्वारा किया गया अपराध गंभीर है और वह किसी तरह की सहानुभूति का हकदार नहीं है।

Created On :   9 March 2021 7:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story