- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आरोपी हैनी बाबू ने जमानत के लिए...
आरोपी हैनी बाबू ने जमानत के लिए हाईकोर्ट में दायर किया आवेदन
डिजिटल डेस्क, मुंबई. भीमा कोरेगांव के एल्गार परिषद मामले में आरोपी दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर हैनी बाबू ने निजी अस्पताल में उपचार कराने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत के लिए आवेदन दायर किया है। आवेदन में आरोपी बाबू ने कहा है कि उनकी सेहत ठीक नहीं है,उन्हें आँखों के मोतियाबिंद की सर्जरी करानी है। इसके अलावा वे जोड़ो के दर्द से भी काफी परेशान है। उन्हें पेट मे दर्द की भी तकलीफ है। इसलिए उन्हें मुंबई के निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए तीन महीने की अंशकालिक जमानत प्रदान की जाए। इस मामले में आरोपी पिछले दो साल से जेल में बंद है।
शीना बोरा हत्याकांड मामला
मुकदमा लंबा खीचने के लिए राहुल को दोबारा बुलाया जा रहा-
सीबीआई
मुंबई-सीबीआई ने मुंबई की विशेष अदालत में शीना बोरा हत्याकांड मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की ओर से मामले में जिरह के लिए गवाह राहुल मुखर्जी को दोबारा बुलाने की मांग का विरोध किया है। सीबीआई ने हलफनामा दायर कर दावा किया है कि इस मामले से जुड़े मुकदमे को लंबा खीचने के इरादे से राहुल को दोबारा बुलाए जाने की मांग की जा रही है।
सीबीआई के मुताबिक इस मामले में राहुल की गवाही हो चुकी है। इस लिहाज से इंद्राणी की ओर से राहुल को दोबारा बुलाने से जुड़ा इंद्राणी का आवेदन सुनवाई योग्य नहीं है। कोर्ट ने अब इस मामले की सुनवाई 21 दिसंबर 2023 को रखी है।
Created On :   9 Dec 2022 10:50 PM IST