गिरफ्त में आरोपी - चौबीस घंटे में जब्त किए चोरी के मोबाइल, डीबी दस्ते की कार्रवाई

Accused in arrest - stolen mobiles seized in twenty four hours, action of DB squad
गिरफ्त में आरोपी - चौबीस घंटे में जब्त किए चोरी के मोबाइल, डीबी दस्ते की कार्रवाई
उपलब्धि गिरफ्त में आरोपी - चौबीस घंटे में जब्त किए चोरी के मोबाइल, डीबी दस्ते की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, चिखली। केवल चौबीस घंटे में चोरी किए गए कीमती दस मोबाइल मूल्य एक लाख दस हजार रूपये समेत आरोपी को पुलिस ने गिरफ्त में लिया। यह कार्रवाई डीबी दस्ते ने २० जुलाई को की। बता दे कि, १९ जुलाई को मोबाइल चोरी की शिकायत चिखली पुलिस स्टेशन में प्राप्त हुई। इस पर थानेदार अशोक लांडे ने डी.बी. दस्ते के पुउपनि धनंजय इंगले, पुहेकां अताउल्ला खान, प्रमोद सालवे, सुधाकर पाडले, रामेश्वर भांडेकर, नीलेश सावले, राहुल पायघन का एक दस्ता तैयार कर उन्हें उचित मार्गदर्शन कर मोबइल चोर को तत्काल गिरफ्त में लेने की सूचना दी। इस पर डी.बी. दस्ते ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से अवलोकन किया तथा गोपनीय जानकारी निकालकर चिखली निवासी आनंद उर्फ पप्प्या गुलाबराव अनपट २३ को गिरफ्त में लेकर पुछताछ करने पर आरोपी ने चिखली शहर व परिसर से विविध कंपनी के दस मोबाइल चुराने की कबुली पुलिस को दी। चोरी किए गए मोबाइल का कुल मूल्य एक लाख दस हजार रूपए है। पुलिस जांच में आरोपी से अधिक मोबाइल मिलने की संभावना है। इसी के चलते थानेदार अशोक लांडे इन्होंने नागरिकों से निवेदन किया है कि, किसी के मोबाइल गुम हुए हो, या चोरी हुए हो वह चिखली पुलिस स्टेशन में संपर्क करें। इस कार्रवाई का चिखली शहरवासियों ने स्वागत कर पुलिस कार्रवाई की सराहना की है।

इन्होंने की कार्रवाई
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अरविंद चावरिया, अपर पुलिस अधीक्षक श्रावण दत्त, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सचिन कदम के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अशोक लांडे के नेतृत्व में डी.बी. दस्ते के पुउपनि धनंजय इंगले, पुहेकां अताउल्ला खान, प्रमोद सालवे, सुधाकर पाडले, रामेश्वर भांडेकर, नीलेश सावले, राहुल पायघन ने की अधिक जांच स.फौ. राजेश काले, पुका. अजय इटावा व डी.बी. दस्ता कर रहे है।

Created On :   22 July 2022 4:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story