NCB से 10 लाख का मुआवजा चाहता है बॉलीवुड ड्रग्स मामले का आरोपी

Accused of Bollywood drugs case wants compensation of 10 lakhs from NCB
NCB से 10 लाख का मुआवजा चाहता है बॉलीवुड ड्रग्स मामले का आरोपी
NCB से 10 लाख का मुआवजा चाहता है बॉलीवुड ड्रग्स मामले का आरोपी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड ड्रग्स मामले में आरोपी दीपेश सावंत ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी)  से दस लाख रुपए के मुआवजे की मांग को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में दावा किया गया है कि एनसीबी ने उन्हेंं अवैध रुप से हिरासत में रखा था। इसलिए उसे मुआवजा देने का निर्देश जाए। 

हाईकोर्ट में दायर की याचिका 

याचिका में सावंत ने कहा है कि उसे इस मामले में फंसाया गया है। उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। जिन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, वे सारी धराए जमानती हैं। उसके पास कोई प्रतिबंधित मादक पदार्थ नहीं मिला है। मंगलवार को न्यायमूर्ति एसएस शिंदे की खंडपीठ के सामने यह याचिका सुनवाई के लिए आयी। याचिका पर गौर करने के बाद खंडपीठ ने याचिका पर सुनवाई 6 नवंबर 2020 तक के लिए स्थगित कर दी। सावंत को पिछले दिनों हाईकोर्ट ने जमानत प्रदान की थी। 
 

Created On :   20 Oct 2020 8:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story