हनी ट्रैप में फंसा कर व्यापारी से 20 लाख मांगने वाले गिरफ्तार

Accused sought 20 lakh from a trader arrested after being trapped in a honey trap
हनी ट्रैप में फंसा कर व्यापारी से 20 लाख मांगने वाले गिरफ्तार
हनी ट्रैप में फंसा कर व्यापारी से 20 लाख मांगने वाले गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोशल मीडिया के जरिए हनी ट्रैप में फंसाकर एक 25 वर्षीय कारोबारी से 20 लाख रुपए वसूलने की कोशिश करने वाले तीन आरोपियों को घाटकोपर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया एक आरोपी कारोबारी का दोस्त है और उसी के इशारे पर यह साजिश रची गई है। पुलिस मामले में फरार महिला आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। शिकायत के मुताबिक कारोबारी से शबनम दिवेकर नाम की महिला ने सोशल मीडिया पर दोस्ती की। चैटिंग के बाद दोनों ने एक दूसरे का नंबर लिया और फोन पर बातचीत शुरू की। कुछ दिनों बाद महिला ने कारोबारी को मिलने के लिए घाटकोपर स्थित एक लॉज में बुलाया जहां दोनों ने शारीरिक संबंध बनाए। 

इस दौरान लड़की ने अपने मोबाइल पर कारोबारी के साथ कुछ अश्लील तस्वीरें खींच ली। इसके बाद कारोबारी जैसे ही कमरे से बाहर आया गिरोह से जुड़े लोगों को खुद को लड़की का रिश्तेदार बताते हुए उससे मारपीट शुरु कर दी। आरोपियों ने कारोबारी को एक कार में अगवा कर लिया अपने साथ कल्याण इलाके में ले गए। इस दौरान आरोपियों ने कारोबारी को बलात्कार के आरोप में एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी। इससे बचने के लिए आरोपियों ने कारोबारी से 20 लाख रुपए की मांग की। इसके बाद कारोबारी ने कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं है लेकिन वह धीरे-धीरे रकम चुका देगा। कारोबारी ने आरोपियों के बताए खाते में तुरंत 10 हजार रुपए ट्रांसफर किए। धीरे-धीरे बाकी पैसे देने के वादे पर आरोपियों ने उसे छोड़ दिया।

परेशान कारोबारी ने इसकी जानकारी अपने दोस्त को दी इसके बाद उसके कहने पर मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने छानबीन के दौरान साहिल नाडार, रणजीत मोरे और अरबाज खान नाम के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि शबनम फरार है। नाडार की गिरफ्तारी के बाद कारोबारी हैरान हो गया क्योंकि वह उसका करीबी दोस्त था। पुलिस के मुताबिक नाडार के इशारे पर ही कारोबारी को हनी ट्रैप में फंसाने की साजिश रची गई थी।

 

Created On :   27 May 2021 8:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story