पुलिस पर हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Accused who attacked police arrested, sent to jail
पुलिस पर हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
हमला कर पुलिस वाहन में की थी तोडफ़ोड़ पुलिस पर हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल



डिजिटल डेस्क शहडोल। पुलिस कर्मियों पर हमला तथा पुलिस वाहन में तोडफ़ोड़ करने वाले फरार पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना जैतपुर थाना क्षेत्र के रसमोहनी में 20 जनवरी 2019 को हुई थी। जिस पर थाना जैतपुर के पुलिस स्टाफ  सउनि रामपाल वर्मा के रिपोर्ट पर धारा 147, 148, 149, 294, 323, 332, 333, 353, 506, 186 ताहि व लोक संपत्ति क्षरण अधिनियम का अपराध पंजीबध्द कर एक आरोपी डाक्टर उर्फ अरुण बरगाही को 19 जुलाई 21 को गिरफ्तार किया गया था। शेष पांच आरोपी फरार थे। पुलिस के अनुसार ग्राम रमसोहनी में ड्यूटी पर लगे थाना जैतपुर के पुलिस स्टाफ  उप निरीक्षक उपेन्द्र त्रिपाठी एवं उनके साथियों स्टाफ  पर रसमोहनी के स्थानीय निवासी डाक्टर उर्फ अरुण बरगाही, लाली उर्फ कौशलमणी सोनी, खुल्लन उर्फ  प्रवीण वरगाही, कल्लू उर्फ  संजीव बरगाही, राजू उर्फ  प्रकाश बरगाही, संजय बरगाही द्वारा सुनियोजित तरीके से हमला कर शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए पुलिस गाड़ी को भी तोड फोड कर क्षति पहुचाई थी।
फरार आरोपियों की तलाश के लिए थाना जैतपुर एवं थाना अमलाई, बुढार, खैरहा की टीम गठित की गई। 7 सितंबर को आरोपीगणों को रसमोहनी में गिरफ्तार किया गया। घटना के समय प्रयुक्त आला जरब बरामद किया गया, जिन्हे गिरफ्तार कर विशेष न्यायाधीश की न्यायालय में पेश किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी जैतपुर निरीक्षक सुदीप सोनी, एसआई बीआर सिह, लालबहादुर तिवारी, सउनि शिवराम सिह मार्को, लालदास, प्रआर. अशोक वर्मा, संतोष सिह परिहार, हरपाल सिह, आर. जयेन्द्र सिह, विजय कुमार, अजय वर्मा, इन्द्रबहादुर, अजय प्रजापति, एजाज एवं थाना अमलाई से एसआई विकास सिह एवं उनका स्टाफ, थाना खैरहा एसआई उमाशंकर चतुर्वेदी एवं उनका स्टाफ, थाना बुढार से सउनि हरिकिशोर एवं उनका स्टाफ की भूमिका रही।

Created On :   7 Sept 2021 11:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story