14 हजार निवेशकों को 7 करोड़ का चूना लगाने वाला आरोपी 12 साल बाद गिरफ्तार

Accused who defrauded 14 thousand investors of 7 crores arrested after 12 years
14 हजार निवेशकों को 7 करोड़ का चूना लगाने वाला आरोपी 12 साल बाद गिरफ्तार
अब जाकर सलाखों के पीछे 14 हजार निवेशकों को 7 करोड़ का चूना लगाने वाला आरोपी 12 साल बाद गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। करीब 14 हजार निवेशकों को 7 करोड़ 64 लाख रुपए का चूना लगाकर 12 सालों से फरार एक आरोपी को ठाणे पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने पुणे से गिरफ्तार किया है। पकड़े एक आरोपी का नाम संदीप पोखराना है। पोखराना ने ‘स्क्वेयर गोल्ड ट्रेन्डस लिमी’ नाम की चिट फंड कंपनी के जरिए लोगों को मोटे मुनाफे का लालच देकर पैसे वसूले थे और बाद में फरार हो गया था। निवेशकों की शिकायत के आधार पर 2010 में ठाणे के महात्मा फुले चौक पुलिस स्टेशन में पोखराना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी जिसे बाद में आगे की जांच के लिए आर्थिक अपराध शाखा को सौंप दिया गया था। शिकायतकर्ताओं ने पुलिस को बताया कि पोखराना ने शुरूआत में निवेश के बदले सोने के गहने दिए थे हालांकि गहनों की कीमत निवेश की गई रकम से काफी कम थी। उसने वादा किया था कि जैसे जैसे निवेशकों की कड़ियां जुड़ती जाएंगी शुरुआती निवेश करने वालों को पाइंट के आधार पर आकर्षक कमीशन मिलेगा। मोटे मुनाफे के लालच में 13 हजार 900 निवेशकों ने पोखराना की चिट फंड कंपनी में मोटी रकम लगा दी। आखिरकार पोखराना निवेशकों के 7 करोड़ 64 लाख 50 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। काफी मशक्कत के बाद आखिरकार ठाणे पुलिस ने उसे पुणे से गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेशी के बाद उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। ठाणे पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के झांसे में न आएं और अगर मामले में उनसे भी ठगी हुई हो तो शिकायत के लिए संपर्क करें। 

 

Created On :   28 April 2022 9:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story