उपलब्धि : नागपुर यूनिवर्सिटी को मिले एनएसएस के 3 राज्यस्तरीय पुरस्कार

Achievement: Nagpur University receives 3 state level awards of NSS
उपलब्धि : नागपुर यूनिवर्सिटी को मिले एनएसएस के 3 राज्यस्तरीय पुरस्कार
उपलब्धि : नागपुर यूनिवर्सिटी को मिले एनएसएस के 3 राज्यस्तरीय पुरस्कार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के राज्यस्तरीय पुरस्कारों में राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने परचम लहराया है। बुधवार को राज्य सरकार द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, नागपुर विवि के एनएसएस यूनिट के पूर्व संचालक डॉ.केशव वालके की समन्वय प्रशंसा प्रमाण-पत्र पुरस्कार, श्री लेमदेव पाटील महाविद्यालय, मांढल के डॉ.अविनाश तितरमारे को कार्यक्रम अधिकारी प्रशंसा प्रमाण-पत्र पुरस्कार और डॉ.आंबेडकर समाजकार्य महाविद्यालय के मोहन वरठी को सर्वोत्कृष्ट स्वयंसेवक चुना गया है। 

उल्लेखनीय है कि राज्य में वर्ष 1993-94 से यह पुरस्कार वितरण की प्रथा जारी है। डॉ.वालके के नेतृत्व में बीते कुछ वर्षों में नागपुर विवि ने बाढ़ आपदा, लॉकडाउन और अन्य कठिन परिस्थितियों में समाज की सेवा की है। इसके अलावा डॉ.तितरमारे ने भी कोरोनाकाल में कई सराहनीय उपक्रम आयोजित िकए थे। नागपुर विवि से संबंधित व्यक्तियों और कॉलेजों को राज्य स्तरीय सम्मान मिलने से विवि में खुशी की लहर है। 

Created On :   21 Jan 2021 12:49 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story