उद्धव ठाकरे ने सील कराया रिसॉर्ट, डीजे बजने से हुए नाराज

Action against a hotel after the Uddhav complains of noise pollution
उद्धव ठाकरे ने सील कराया रिसॉर्ट, डीजे बजने से हुए नाराज
उद्धव ठाकरे ने सील कराया रिसॉर्ट, डीजे बजने से हुए नाराज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के इशारे पर महाबलेश्वर स्थित एक रिसार्ट को सील कर दिया गया जबकि राज्य के पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने इसे नियमों के उल्लंघन के चलते की गई कार्रवाई बताया है। 
पर्यावरण मंत्री ने दी सफाई: राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने मंगलवार को कहा कि एक तरफ से युवा सेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे रातभर बाजार-होटल खुले रखने की वकालत करते हैं, दूसरी तरफ उनके पिता शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव डीजे बजने की वजह से रिसार्ट सील करा देते हैं। इससे पता चलता है कि पिता व पुत्र के विचारों में समानता नहीं है। दूसरी तरफ शिवसेना नेता व राज्य के पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने कहा कि महाबलेश्वर स्थित एवरसाईन होटल को नियमों के उलंघन के चलते सील किया गया है। वहां पर 27 कमरे अवैध हैं। गंदे पानी की रिसाईकलिंग की व्यवस्था भी नहीं है। महाबलेश्वर शांत क्षेत्र घोषित है। इस लिए वहां डीजे नहीं बजाया जा सकता। उन्होंने कहा कि इस मामले से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का कोई संबंध नहीं है। 
जांच के दायरें में हैं मुंबई के 30 होटल  : मंत्रालय में पत्रकारों से बातचीत में पर्यावरण मंत्री कदम ने कहा कि पर्यावरण नियमों का उलंघन करने वाले सभी होटलों पर कार्रवाई होगी। मुंबई के भी 30 होटल जांच के दायरे में हैं। लोनावाला के भी होटलों की जांच की जा रही है। 
नागपुर के बरातियों नहीं सुनी शिवसैनिकों की बात : दरअसल बीते 7 दिसंबर को उद्धव अपने परिवार के साथ छुट्टी बीताने महाबलेश्वर गए थे। वहां वे अपने एक मित्र के घर ठहरे थे। पास स्थित एक रिसार्ट में नागपुर से आए लोग शादी के मौके पर डीजे बजा रहे थे। तेज आवाज से उद्धव परेशान होने लगे तो स्थानीय शिवसेना कार्यकर्ताओं से रिसार्ट जाकर डीजे की आवाज कम करने को कहा पर डीजे बंद नहीं किया गया और न ही उसकी आवाज कम की गई। इससे नाराज होकर महाबलेश्वर के पूर्व नगराध्यक्ष व शिवसेना नेता डीएम बवडेकर ने इसकी शिकायत पर्यावरण मंत्री कदम से की। दूसरे ही दिन महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने रिसार्ट को नोटिस जारी कर दिया और बीते शनिवार को रिसार्ट सील कर दिया गया। सतारा पुलिस ने भी होटल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।   

Created On :   26 Dec 2017 6:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story