खाने के साथ शराब परोस रहे 4 होटलों पर कार्रवाई, हिरासत में 30 आरोपी 

Action on 4 hotels serving liquor with food, 30 in custody
खाने के साथ शराब परोस रहे 4 होटलों पर कार्रवाई, हिरासत में 30 आरोपी 
खाने के साथ शराब परोस रहे 4 होटलों पर कार्रवाई, हिरासत में 30 आरोपी 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्टेट एक्साइज विभाग ने ग्राहकों को भोजन के साथ शराब परोसनेवाले चार होटलों पर छापामार कार्रवाई कर 30 लोगों को हिरासत में लिया। पांचपावली पुलिस थाने की हद में आनेवाले जय दुर्गा भोजनालय, शेख वहाब होटल दिल्ली दरबारी व वाडी पुलिस थानांतर्गत निर्वाना धाबा व रॉयल गार्डन पर छापामार कार्रवाई कर भोजन के साथ शराब पी रहे लोगों पर महाराष्ट्र शराब बंदी कानून 1949 की धारा 68 के तहत कार्रवाई की। चारों जगहों से 30 आरोपियों को हिरासत में लेकर 15 हजार से ज्यादा का माल जब्त किया। हिरासत में लिए गए आरोपियों में होटल मालिक रोशन चौधरी, शेख साजिद शेख चांद, धर्मेंद्र केशवानी, नितीन राजेश, मोहन कुमार वासवाणी,अमित मुखर्जी, मनीष पिल्लेवार, नौशाद अंसारी ,सोनल चव्हाण शामिल है।

स्टेट एक्साइज के अधीक्षक प्रमोद सोनोने के मार्गदर्शन व निरीक्षक रावसाहब कोरे व अशोक शितोले के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में दुय्यम निरीक्षक पूजा रेखे, सागर धिडसे, सहाय्यक उप निरीक्षक कवडू रामटेके, जवान रमेश कांबले, महादेव कांगणे शामिल थे। 
 

Created On :   29 Sep 2019 1:34 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story