वैनगंगा नदी का प्रदूषण रोकने सात दिन में पेश करें कार्य योजना- आदित्य ठाकरे

Action plan should be present to stop pollution of Vainganga river in seven days- Aditya Thackeray
वैनगंगा नदी का प्रदूषण रोकने सात दिन में पेश करें कार्य योजना- आदित्य ठाकरे
वैनगंगा नदी का प्रदूषण रोकने सात दिन में पेश करें कार्य योजना- आदित्य ठाकरे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने वैनगंगा नदी का प्रदूषण रोकने के लिए सात दिनों में कार्य योजना पेश करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नदी स्वच्छता के लिए रोड मैप बनाते समय मध्यम व दीर्घ स्वरूप का प्रारूप तैयार करें। साथ ही सभी मनपा और नगर पालिका क्षेत्र से निकलने वाले घरेलू गंदे पानी की मैपिंग की जाए। सोमवार को आदित्य ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बैठक की। इसमें राज्य के नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे समेत नागपुर और भंडारा जिले के संबंधित अधिकारी मौजूद थे। आदित्य ने कहा कि नागपुर, भंडारा, कामठी, कन्हान, मौदा, पवनी से निकलने वाला प्रत्येक नाला और नदी की मैपिंग की जाए। छोटे नाले और उससे मिलने वाली नदी का वर्गीकरण करके गंदे पानी पर प्रक्रिया करने के लिए रोड मैप तैयार करें। उन्होंने कम खर्च वाली परियोजना जैसे बायोरेमिडेशन और नाले को रोककर उस जगह प्रक्रिया करने पर विचार करने के लिए भी कहा। साथ ही नाले सफाई के लिए एसओपी तैयार का आदेश दिया। जबकि प्रदेश के उर्जा मंत्री नितीन राऊत ने कहा कि मौजूदा प्रारूप में नागपुर शहर से निकलने वाले सभी नालों का समावेश नहीं किया गया है। इसलिए मनपा संशोधित प्रारूप तैयार करे। 

Created On :   1 March 2021 9:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story