3 माह में 3184 विक्रेताओं पर कार्रवाई, वसूला 13.06 लाख रुपए जुर्माना

Action taken on 3184 vendors in 3 months, Rs 13.06 lakh fine recovered
3 माह में 3184 विक्रेताओं पर कार्रवाई, वसूला 13.06 लाख रुपए जुर्माना
एनडीएस की कार्रवाई 3 माह में 3184 विक्रेताओं पर कार्रवाई, वसूला 13.06 लाख रुपए जुर्माना

डिजिटल डेस्क, नागपुर. महानगर पालिका के उपद्रव शोध पथक (एनडीएस) ने तीन महीने में 3184 विक्रेताओं पर कार्रवाई की है। उनसे 13 लाख 16600 रुपए जुर्माने के रूप में वसूला गया है। विक्रेताओं में सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने वाले, हाथठेला चलाने वाले, स्टॉल्स, पानठेला, हॉकर्स, सब्जी विक्रेता, गैराज चलाने वाले आदि का समावेश है। यह कार्रवाई 11 अक्टूबर 2022 से 11 जनवरी 2023 के बीच की गई है। नागपुर महानगर पालिका द्वारा शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए विविध अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए एनडीएस द्वारा शहरभर में गंदगी करने वाले, प्लास्टिक थैली का उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मनपा द्वारा विविध उपाययोजना चलाकर शहर को साथ-सुथरा रखने का प्रयास जारी है। मनपा आयुक्त व प्रशासन राधाकृष्णन बी. के मार्गदर्शन में एनडीएस प्रमुख वीरसेन तांबे के नेतृत्व में शहरभर में टीम काम कर रही है।   

शहर भर में हुई कार्रवाई

सोमवार को एनडीएस ने सतरंजीपुरा जोन के अंतर्गत एक प्रतिष्ठान पर कार्रवाई की। यहां से 2 किलो प्लास्टिक बैग जब्त की गई। दुकानदार से 5000 रुपए जुर्माना वसूला गया। दूसरी कार्रवाई धंताेली जोन के अंतर्गत की गई। यहां के श्रीनिवास रेसिडेंसी  की निर्माण सामग्री सड़क पर पड़ी थी। एनडीएस ने कार्रवाई कर 10 हजार रुपए जुर्माना वसूला। लकड़गंज जोन के अंतर्गत जलाराम ट्यूशन क्लासेस पर बिना अनुमति होर्डिंग्स, बैनर लगाने के लिए कार्रवाई कर 7 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। शहर के अलग-अलग जोन के अंतर्गत एनडीएस की टीम ने कार्रवाई कर 90 मामले दर्ज किए हैं। इन लोगों से 41700 रुपए जुर्माना वसूला।

Created On :   24 Jan 2023 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story