- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आम जनता के आवेदनों का निराकरण न...
आम जनता के आवेदनों का निराकरण न करने पर होगी कार्यवाही
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में जिला अधिकारियों के साथ समयावधि पत्रों, जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन एवं पन्ना के गौरव दिवस के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जो अधिकारी-कर्मचारी आम जनता के आवेदनों का समय पर निराकरण नहीं करेगा। ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित समय सीमा में सभी तरह के पत्रों का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि आम आदमी अपने काम के लिए आवेदन लेकर कार्यालयों में चक्कर लगाता है। जब उसका काम कार्यालयों में समय पर नहीं होता तो वह अन्य तरीके अपनाता है। इसलिए आवेदनों पर समय रहते कार्यवाही की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बैठक में आने वाले अधिकारी जानकारी लेकर आएं। उन्होंने जिला कोषालय अधिकारी श्री गुप्ता को निर्देश दिए कि समस्त कार्यालयों का निरीक्षण करें। कार्यालयों के व्यवस्थाओं और दस्तावेजीकरण व्यवस्था का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अधिकारी एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले की कोई भी आबादी ऐसी नहीं रहनी चाहिए जहां पर पेयजल स्त्रोत उपलब्ध न हो। उन्होंने कार्यपालन यंत्री विद्युत वितरण कम्पनी को निर्देश दिए कि जिले में निर्बाध गति से विद्युत प्रदाय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। किसी भी नलजल योजना की विद्युत प्रदाय व्यवस्था अवरूद्ध नहीं होना चाहिए। बैठक में उन्होंने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए कि 02 जून 2022 छत्रसाल जयंती की तैयारियां शीघ्र पूर्ण की जाएं। कार्यालय भवनों की पुताई, साफ.-सफाई, निबंध प्रतियोगिता आदि का आयोजन इसी सप्ताह कर लिया जाए। संपन्न हुई बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अशोक चतुर्वेदी के साथ सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।v
Created On :   18 May 2022 5:54 PM IST