मेयो अस्पताल के रिटायर कर्मचारियों की पेंशन मामले में होगी कार्रवाई 

Action will be taken in the pension case of retired employees of Mayo Hospital
मेयो अस्पताल के रिटायर कर्मचारियों की पेंशन मामले में होगी कार्रवाई 
नागपुर मेयो अस्पताल के रिटायर कर्मचारियों की पेंशन मामले में होगी कार्रवाई 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागपुर के मेयो अस्पताल के वर्ग 2, 3 और 4 के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन न मिलने के मामले में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। साथ ही सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन उपलब्ध कराने के लिए 31 मार्च तक कार्यवाही पूरी कर ली जाएगी। विधान परिषद में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने यह आश्वासन दिया। गुरुवार को सदन भाजपा सदस्य चंद्रशेखर बावनकुले और भाजपा सदस्य प्रवीण दटके ने आधे घंटे की चर्चा के जरिए अस्पताल के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन न मिलने का मुद्दा उठाया था। इसके जवाब में देशमुख ने कहा कि कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका को जांचने के काम में ज्यादा समय लगने के चलते पेंशन प्रदान नहीं की जा सकी है। इसलिए सरकार ने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला लिया है। देशमुख ने कहा कि मेयो अस्पताल के वर्ग 3 के सेवानिवृत्त 16 कर्मचारियों को 31 मार्च से पहले पेंशन उपलब्ध कराने की कार्यवाही पूरी कर ली जाएगी। जबकि वर्ग के 40 कर्मचारियों को छठवें वेतन आयोग के तहत पेंशन प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा अन्य कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार संशोधित पेंशन उपलब्ध कराए जाएंगे। इस दौरान सदन की उपसभापति नीलम गोर्हे ने मेयो अस्पताल में शेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस पर देशमुख ने कहा कि अस्पताल में शेड की व्यवस्था की जाएगी। 

Created On :   10 March 2022 9:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story