- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- लापरवाह उपयंत्रियों की जाएगी नौकरी,...
लापरवाह उपयंत्रियों की जाएगी नौकरी, सेवा समाप्ति का नोटिस
डिजिटल डेस्क शहडोल । मनरेगा सहित अन्य योजनाओं के निर्माण कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर कलेक्टर ने संविदा उपयंत्री कन्हैयालाल सोलंकी, नेहा सिंह, नोखेलाल गुप्ता और हीरामन मरावी की सेवाएं समाप्त करने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। निर्माण कार्यों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में कलेक्टर नरेश पाल ने साफ शब्दों में कहा है कि जिले के सभी उपयंत्रियों और सहायक यंत्रियों को निर्माण कार्य समय पर पूर्ण करना होगा। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर ने कहा कि सोहागपुर जनपद पंचायत के उपयंत्री विजेंद्र द्विवेदी, रूपेश सिन्हा, मनोज शुक्ला, रामचंद्र कुशवाहा, पुष्पांजलि तिवारी, जयसिंहनगर विकास खण्ड के उपयंत्री अलकेश सिंह, गोविंद सिंह चौहान, सनत लाल बघेल, तेज सिंह, गोहपारू जनपद पंचायत के उपयंत्री नीलिमा श्रीवास्तव, सीताशरण शुक्ला, बुढ़ार जनपद पंचायत के उपयंत्री रेखा रहंगडाले एवं अन्य उपयंत्रियों की निर्माण कार्यों में प्रगति ठीक नहीं है। सभी उपयंत्री अपनी स्थिति में सुधार करें, अभियान चलाकर निर्माण कार्यों को पूर्ण कराएं अन्यथा ऐसे सभी उपयंत्रियों के विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उपयंत्री ग्राम पंचायतों के सचिवों और रोजगार सहायक पर भी समुचित नियंत्रण रखें। निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की अनियमितता की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।कलेक्टर ने साफ शब्दों में कहा है कि जिले के सभी उपयंत्रियों और सहायक यंत्रियों को निर्माण कार्य समय पर पूर्ण करना होगा। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पूर्णता प्रमाणपत्र के बाद जारी करें वेतन
कलेक्टर ने जयसिंहनगर विकास खण्ड में बड़ी संख्या में निर्माण कार्य संचालित होने के बावजूद निर्माण कार्यों के कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जब तक प्राप्त नहीं हो जाता तब तक जनपद पंचायत जयसिंहनगर के सभी उपयंत्रियों के वेतन रोकने की कार्रवाई की जाए। बैठक में जिले के सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री, पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं उपयंत्री उपस्थित थे।
Created On :   24 Jan 2018 4:32 PM IST