- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- प्लाज़्मा के लिए ज्यादा पैसे लेने पर...
प्लाज़्मा के लिए ज्यादा पैसे लेने पर होगी कार्रवाई, 5500 रुपए की दर तय
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने कोरोना के मरीजों को किफायती दर पर प्लाज्मा उपलब्ध कराने के लिए प्रति बैग की अधिकतम कीमत निश्चित कर दी है। कोरोना के मरीजों को प्रति डोज प्लाज्मा बैग (200 मिली) उपलब्ध कराने पर निजी व ट्रस्ट के ब्लड बैंक और अस्पताल अधिकतम 5500 रुपए वसूल सकते हैं। इससे ज्यादा कीमत वसूलने पर ब्लड बैंक को अतिरिक्त राशि संबंधित मरीजों को वापस करना अनिवार्य होगा। अतिरिक्त राशि वापस नहीं देने वाले ब्लड बैंक का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई संबंधित सक्षम प्राधिकारी के माध्यम से की जाएगी।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने गुरुवार को यह जानकारी दी। टोपे ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी के माध्यम से उपचार करने की जरूरत पड़ती है। ऐसे मरीजों से ब्लड बैंक प्लाज्मा अफेरेसिस पद्धति से संकलित प्लाज्मा बैग (200 मिली) के लिए अधिकतम 5500 रुपए ले सकते हैं। वहीं नैट जांच सहित प्लाज्मा बैग उपलब्ध कराने पर अधिकतम दर प्रति जांच 1200 रुपए (प्लाज्मा बैग की कीमत के अतिरिक्त) मरीजों को देने होंगे। जबकि केमील्यूमीनेसन्स जांच करके प्लाज्मा बैग देने पर प्रति जांच अधिकतम 500 रुपए (प्लाज्मा बैग की कीमत के अलावा) मरीजों से वसूला जा सकेगा। टोपे ने कहा कि राज्य में फिलहाल सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयो में कोरोना के मरीजों पर ट्रायल के लिए निशुल्क प्लाज्मा थेरेपी उपचार पद्दति अपनाई जा रही है।
Created On :   24 Sept 2020 9:06 PM IST