एक्टर दिलीप कुमार ने बिल्डर को भेजा नोटिस, मांगी 200 करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति

Actor Dilip Kumar seeks Rs 200 crore compensation from builder
एक्टर दिलीप कुमार ने बिल्डर को भेजा नोटिस, मांगी 200 करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति
एक्टर दिलीप कुमार ने बिल्डर को भेजा नोटिस, मांगी 200 करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो ने बिल्डर समीर भोजवानी को 200 करोड़ रुपए के मानहानि का नोटिस भेजा है। वकील के जरिए भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि दिलीप कुमार और सायरा बानो को मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के लिए भोजवानी 200 करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति दे और उनसे माफी मांगे। इससे पहले भोजवानी ने 21 दिसंबर को सार्वजनिक नोटिस जारी कर दावा किया था कि बांद्रा के पाली हिल इलाके में स्थित 250 करोड़ रुपए के बंगले का वह कानूनन मालिक है।

सायरा बानो का आरोप है कि भोजवानी फर्जी दस्तावेज के आधार पर उनका बंगला छीनना चाहता है और लोगों के बीच उनकी छवि खराब कर रहा है। बता दें कि सायरा बानों की शिकायत के आधार पर मामले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा छानबीन कर रही है। कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंबई दौरे से पहले दिलीप कुमार के ट्विटर हैंटल से ट्वीट करते हुए सायरा बानो ने उनसे मिलने का वक्त मांगा था। ट्वीट में उन्होंने कहा था कि वे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आश्वासनों से थक चुकी हैं। 

 

Created On :   4 Jan 2019 9:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story