- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अभिनेत्री से छेड़छाड़ के मामले में...
अभिनेत्री से छेड़छाड़ के मामले में वर्सोवा पुलिस ने अभिनेता कमाल खान को किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म ‘लक्ष्मी’ को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट करने के मामले में गिरफ्तार अभिनेता और फिल्म समीक्षक कमाल खान को वर्सोवा पुलिस ने अभिनेत्री से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया है। अभिनेत्री ने साल 2019 में वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि खान ने हिंदी फिल्म में मुख्य भूमिका देने का वादा कर उसके साथ छेड़छाड़ की थी। अभिनेत्री, गायिका और मॉडल के तौर पर काम करने वाली 27 वर्षीय शिकायतकर्ता के मुताबिक खान से उसकी मुलाकात साल 2017 में एक पार्टी के दौरान हुई थी। मुलाकात के दौरान खान ने खुद को फिल्म निर्माता बताया था। बातचीत के दौरान खान ने उसका नंबर ले लिया और बाद में उसके साथ मुलाकात के दौरान आपत्तिजक हरकत की। खान को पुलिस ने शनिवार को जेल से हिरासत में लेने के बाद रविवार को बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने पूछताछ के लिए खान की हिरासत मांगी लेकिन खान के वकील ने यह कहते हुए हिरासत का विरोध किया कि शिकायतकर्ता के आरोप झूठे हैं। उसने कथित घटना के डेढ़ साल बाद मामले की शिकायत पुलिस से की थी साथ ही खान के खिलाफ इस मामले में जिन धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी वे जमानती हैं। इसके बाद मजिस्ट्रेट ने पुलिस की हिरासत की मांग अस्वीकार करते हुए खान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं आपत्तिजनक ट्वीट के मामले में खान की जमानत अर्जी पर सोमवार को सुनवाई होगी। बता दें कि खान को दुबई से वापस लौटने के बाद आपत्तिजनक ट्वीट मामले में हवाई अड्डे से ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
Created On :   4 Sept 2022 7:14 PM IST