अभिनेता सलमान की सुरक्षा में इजाफा नहीं, सिद्दू मूसेवाला की हुई थी हत्या

Actor Salmans security not increased, Siddu Musewala was murdered
अभिनेता सलमान की सुरक्षा में इजाफा नहीं, सिद्दू मूसेवाला की हुई थी हत्या
पर्याप्त सुरक्षा अभिनेता सलमान की सुरक्षा में इजाफा नहीं, सिद्दू मूसेवाला की हुई थी हत्या

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला की हत्या के बाद अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाए जाने की खबरों को मुंबई पुलिस ने गलत बताया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सलमान को पहले से ही पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है इसलिए सुरक्षा में फिलहाल किसी तरह का इजाफा नहीं किया गया है। सलमान के घर के आसपास भी स्थानीय पुलिस के जवान तैनात रहते हैं। उनकी संख्या में भी किसी तरह का इजाफा नही किया गया है। दरअसल मूसेवाला की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने भी काले हिरन के शिकार मामले से नाराज होकर सलमान की हत्या की धमकी दी थी। बाद में खुलासा हुआ था कि बिश्नोई के गुर्गे ने मुंबई आकर सलमान के घर की रेकी भी की थी। लेकिन बाद में वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया था। इसके बाद से ही अटकलें लग रहीं थीं कि पुलिस सलमान की भी सुरक्षा बढ़ाएगी। लेकिन एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल सलमान की सुरक्षा में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर इस बात का खुलासा नहीं किया कि सलमान को किस तरह की और कितनी सुरक्षा दी जाती है। अधिकारी ने बताया कि सलमान को मुंबई पुलिस की ओर से जो सुरक्षा दी जाती है वे उसके लिए भुगतान करते हैं।    
 

Created On :   1 Jun 2022 9:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story