- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- जमानत न देने के फैसले के खिलाफ...
जमानत न देने के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे स्वामी, अभिनेत्री और फिल्म निर्माता ने आपसी सहमति से सुलझाया विवाद
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भीमा कोरेगांव के एल्गार परिषद मामले में 84 वर्षीय आरोपी स्टैन स्वामी ने निचली अदालत के जमानत न देने के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील की है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की विशेष अदालत ने पिछले माह स्वामी के जमानत आवेदन को खारिज कर दिया था। स्वामी ने सेहत ठीक न होने के आधार पर जमानत मांगी थी। स्वामी ने अपनी अपील में निचली अदालत के आदेश को खामीपूर्ण बताया है।औऱ उसे हाईकोर्ट में चुनौती दी है। स्वामी को इस मामले में अक्टूबर 2020 में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल स्वामी को तलोजा जेल में रखा गया है।
अभिनेत्री और फिल्म निर्माता ने आपसी सहमति से सुलझाया विवाद
बांबे हाईकोर्ट की ओर से दिखाए गए तल्ख तेवर के बाद तेलगु फिल्म वी के निर्माता व्यक्टेश्वर क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड व मॉडल तथा फिल्म अभिनेत्री साक्षी मालिक ने आपसी सहमति से विवाद को सुलझा लिया है। सोमवार को मालिक व फिल्म निर्माता ने विवाद निपटारे को लेकर न्यायमूर्ति गौतम पटेल के सामने सहमति पत्र पेश किया। जिसे देखने के बाद न्यायमूर्ति ने याचिका को समाप्त कर दिया। मॉडल मालिक ने याचिका दायर दावा किया था कि फ़िल्म में उनकी तस्वीर आपत्तिजनक संदर्भ में दिखाई गई है। जिससे उन्हें निजी जीवन में काफी नुकसान हुआ है और मानहानि हुई है। याचिका में मालिक ने कहा था कि मेरी तस्वीर फिल्म में मेरी अनुमति के बिना दिखाई गई है। इसके बाद कोर्ट ने फ़िल्म निर्माता को कड़ी फटकार लगाई थी औऱ मामले को आपसी सहमति से सुलझाने को कहा था।
Created On :   26 April 2021 8:15 PM IST