एफआईआर रद्द कराने हाईकोर्ट पहुंची अभिनेत्री चितले 

Actress Chitale reached the High Court to get the FIR canceled
एफआईआर रद्द कराने हाईकोर्ट पहुंची अभिनेत्री चितले 
आपत्तिजनक पोस्ट एफआईआर रद्द कराने हाईकोर्ट पहुंची अभिनेत्री चितले 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार पर आपत्तिजनक पोस्ट करनेवाली मराठी फिल्म अभिनेत्री केतकी चितले ने बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में चितले ने इस मामले को लेकर दर्ज किए गए आपराधिक मामले को रद्द करने की मांग की है। केतकी को कलवा पुलिस ने पिछले माह इस मामले में गिरफ्तार किया था। केतकी फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं। याचिका में चितले ने दावा किया है कि लोगों के मन में भय फैलाने के लिए उसे निशाना बनाया गया है। उसके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग है। याचिका में चितले ने कोर्ट से आग्रह किया है कि उसके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को रद्द किया जाए और उसकी गिरफ्तारी को अवैध घोषित किया जाए। क्योंकि यह उसके मौलिक अधिकारों का हनन है। लिहाजा उसे जेल से तत्काल रिहा किए जाने का निर्देश दिया जाए। याचिका पर 10 जून को सुनवाई हो सकती है। चितले को राकांपा प्रमुख पवार के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के लिए 14 मई 2022 को गिरफ्तार किया गया था। चितले के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। चितले पर मुख्य रुप से दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने का आरोप है। 

 

Created On :   7 Jun 2022 8:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story