फर्जी पहचान पत्र के आधार पर एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने लगवाई कोविड वैक्सीन

Actress Meera Chopra gets Covid vaccine based on fake identity card
फर्जी पहचान पत्र के आधार पर एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने लगवाई कोविड वैक्सीन
फर्जी पहचान पत्र के आधार पर एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने लगवाई कोविड वैक्सीन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेत्री मीरा चोपड़ा ने फर्जी पहचान पत्र के आधार पर कोरोना का टीका लगवा लिया। ठाणे महानगर पालिका के पार्किंग प्लाजा में स्थित अस्पताल में अभिनेत्री को टीका लगा। भाजपा ने यह मुद्दा उठाया जिसके बाद ठाणे मनपा आयुक्त ने मामले के जांच के आदेश दिए हैं। तमिल, तेलगु और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री मीरा ने कोविड सेंटर के फ्रंट लाइन वर्कर का फर्जी पहचान पत्र बनाया था। जिसके आधार पर उन्हें टीका लगाया गया। टीके की भारी कमी के बीच इस तरह फर्जी पहचान पत्र के आधार पर टीका लगवाने का मामला सामने आया तो विवाद खड़ा हो गया अब यह पता लगाया जा रहा है कि अभिनेत्री ने किसकी मदद से फर्जी पहचान पत्र बनाकर टीका लगवाया। इस मामले में महानगर पालिका के कामकाज पर भी सवाल उठ रहे है। भाजपा की मांग है कि इस मामले में फर्जी पहचान पत्र के आधार पर टीका लगाने वाली एजेंसी के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए। मामले का खुलासा तब हुआ जब अभिनेत्री ने टीका लगवाने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी साथ ही उसने अपना वह फर्जी पहचान पत्र भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जिसकी मदद से उसने टीका लगावाया है।

भाजपा विधायक निरंजन डावखरे ने इस मामले में ट्वीट करते हुए लिखा कि ठाणे महानगरपालिका के कोविड अस्पताल में कर्मचारी उपलब्ध कराने वाली ओम साई आरोग्य केअर कंपनी ने तमिल तेलुगु और हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री मीरा चोपड़ा कोई काम पर रख लिया है। उन्होंने सवाल किया कि मीरा को सुपरवाइजर नियुक्त करने वाली कंपनी उन्हें कितने पैसे देती है। क्या सिर्फ टीका लगवाने के लिए पहचान पत्र उपलब्ध कराया गया। ठाणे मनपा के अतिरिक्त आयुक्त गणेश देशमुख ने कहा कि अभिनेत्री को पहचान पत्र कैसे दिया गया इसकी जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   30 May 2021 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story