ऑनलाइन शराब खरीदने के चक्कर में ठगी का शिकार हुईं अभिनेत्री शबाना आजमी

Actress Shabana Azmi became a victim of fraud during buying liquor online
ऑनलाइन शराब खरीदने के चक्कर में ठगी का शिकार हुईं अभिनेत्री शबाना आजमी
ऑनलाइन शराब खरीदने के चक्कर में ठगी का शिकार हुईं अभिनेत्री शबाना आजमी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ऑनलाइन शराब खरीदने के चक्कर में वरिष्ठ अभिनेत्री शबाना आजमी ठगी का शिकार हो गईं हैं। आजमी ने खुद ट्वीट कर मामले की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने मुंबई पुलिस को भी टैग कर मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गुरूवार को आजमी ने लोगों को सावधान करते हुए लिखा कि लिविंग लिक्विड्ज नाम की कंपनी को मैने ऑनलाइन पूरा पैसा चुका दिया लेकिन ऑर्डर नहीं आया। कंपनी के प्रतिनिधि ने फोन उठाना भी बंद कर दिया। आजमी ने भुगतान से जुड़ी जानकारी भी ऑनलाइन साझा की हालांकि उन्होंने ठगी गई रकम का जिक्र नहीं किया।

इसके बाद एक और ट्वीट में आजमी ने लिखा कि लिविंग लिक्विड्ज के मालिक से संपर्क हो गया है। मेरे साथ धोखाधड़ी करने वालों का लिविंग लिक्विड्ज से कोई लेना देना नहीं है। मैं मुंबई पुलिस और साइबर क्राइम से मामले में कार्रवाई का आग्रह करती हूं जिससे स्थापित कारोबारियों के नाम का इस्तेमाल करते हुए हम जैसे लोगों से ठगी करने वालों पर रोक लगाई जा सके।  

 

Created On :   24 Jun 2021 9:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story