- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सुशांत के फार्म हाउस पर करतीं थीं...
सुशांत के फार्म हाउस पर करतीं थीं पार्टी, ड्रग्स मामले में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से हो सकती है पूछताछ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जल्द ही बॉलीवुड की दो बड़ी अभिनेत्रियों श्रद्धा कपूर और सारा अली खान को पूछताछ के लिए बुला सकती है। दोनों को जल्द समन भेजा जा सकता है। सुशांत के घर काम करने वाले एक शख्स ने भी एनसीबी को बताया था कि श्रद्धा और सारा सुशांत के लोनावला स्थित फार्महाउस पर पार्टी किया करतीं थीं। इसके अलावा रिया चक्रवर्ती ने भी पूछताछ के दौरान सारा अली खान का नाम लिया था। रिया को एनसीबी ने दो दिन की पूछताछ के बाद 8 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल वे मुंबई की भायखला जेल में बंद हैं। इस मामले में रिया और उसके भाई शोविक समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें कई आरोपी ड्रग पेडलर हैं और वे बॉलीवुड की पार्टियों में ड्रग्स पहुंचाया करते थे। सुशांत मौत के मामले की छानबीन के दौरान रिया के पुराने चैट से इस बात का खुलासा हुआ था कि उन्होंने अपने भाई शोविक के साथ मिलकर सुशांत के लिए ड्र्ग्स खरीदे थे। इसके बाद एनसीबी ने मामला दर्ज कर इसकी छानबीन शुरू की थी।
श्रुति मोदी, जया साह से पूछताछ
नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सोमवार को सुशांत की पूर्व मैनेजरों श्रुति मोदी और जया साह से पूछताछ की। जया साह के करीब साढ़े चार घंटे पूछताछ हुई। उन्हें मंगलवार को फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पहले एनसीबी की टीम के एक सदस्य को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद श्रुति मोदी से चल रही पूछताछ रोककर उन्हें घर भेज दिया गया था। जया से भी पूछताछ नहीं हो पाई थी। इसके बाद जांच एजेंसी ने समन भेजकर दोनों को सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया था।
Created On :   21 Sept 2020 8:22 PM IST