मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन ने नहीं उठाए मृतकों के शव

Adamant family members did not pick up dead bodies on the demand of compensation
मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन ने नहीं उठाए मृतकों के शव
गोंदिया मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन ने नहीं उठाए मृतकों के शव

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। भाजपा नेता व कृषि उत्पन्न बाजार समिति तिरोड़ा के सभापति डाॅ.चिंतामन रहांगडाले की कार ने दोपहिया को टक्कर मार दी थी। रविवार, 6 फरवरी को दोपहर में हुए इस दुर्घटना में दोपहिया वाहन पर सवार तीन लोगों गंभीर रूप से घायल होकर दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस हादसे में गंभीर घायल एक व्यक्ति ने इलाज के पूर्व ही दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने मेडिकल छात्रों के परिजनों को मिली आर्थिक सहायता की तर्ज पर मुआवजे की मांग करते हुए जब तक शासन की ओर से मुआवजा नहीं मिलता, तब तक पोस्टमार्टम नहीं करने देंगे, इस भूमिका को लेकर जोरदार हंगामा किया। आिखरकार आरोपी डाॅ.रहांगडाले ने मुआवजे के तौर पर मृतक के परिजनों को 3 लाख रुपए देने की बात कहीं और नकद 1 लाख रुपए देकर मामले को शांत कराया। जिसके बाद दुर्घटना के चौबीस घंटे बाद सोमवार, 7 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे के दौरान तीनों पर पोस्टमार्टम किया गया। इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता डाॅ. रहांगडाले अपनी कार क्रमांक एम.एच.35/ए.एन. 2121 से सर्रा-वड़ेगांव मार्ग से तिरोड़ा की ओर लौट रहे थे। इसी बीच दोपहिया वाहन क्रमांक एम.एच.35/ए.एल. 4729 पर सवार होकर संपत आहाके, प्रताप संपत आहाके व हरदेसिंह टेकाम तिरोड़ा की ओर जा रहे थे। इस बीच रहांगडाले की कार ने दोपहिया को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में मंगेझरी निवासी हरदेसिंह टेकाम व कोडेबर्रा निवासी संपत आहाके की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं अस्पताल ले जाते समय प्रताप आहाके ने भी दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही तिरोड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का पंचनामा किया तथा तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए तिरोड़ा उपजिला अस्पताल में भेज दिया। लेकिन 7 फरवरी को परिजन तथा ग्रामीणों ने मांग रखी कि जब तक मृतक के परिजनों को मुआवजा नहीं मिलता, तब तक पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे। लेकिन ग्रामीणों की मांग मंजूर करने के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के हवाले किया गया। इस मामले में तिरोड़ा पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ धारा 279, 304 (अ), 337, 338, भादंवि की सहायक धारा 184, 134 (अ), मोटर वाहन कानून के तहत मामला दर्ज किया है। 
इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक जोगदंड द्वारा शुरु कर दी गई है।

5 लाख रुपए की घोषणा करे सरकार

रविकांत बोपचे, राकांपा नेता के मुताबिक जिस तरह से कुछ दिनों पूर्व मेडिकल छात्रों की कार दुर्घटना में मृत्यु हुई थी। शासन ने मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा की है। ठीक इसी तर्ज पर उपरोक्त घटना में मृतक के परिवारों को 5-5 लाख रुपए मुआवजे के रूप में दिए जाए। इस तरह की मांग की गई है। 

 

Created On :   8 Feb 2022 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story