धान मिलिंग की धीमी गति पर अपर कलेक्टर ने लगाई फटकार

Additional collector reprimanded for slow pace of paddy milling
धान मिलिंग की धीमी गति पर अपर कलेक्टर ने लगाई फटकार
दो माह में 11 हजार 933 मिट्रिक टन का उठाव धान मिलिंग की धीमी गति पर अपर कलेक्टर ने लगाई फटकार

डिजिटल डेस्क, शहडोल। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के बाद मिलर्स को दिए जाने वाले धान की मिलिंग में लेटलतीफी बुधवार को अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया। धान मिलिंग गति धीमी होने पर उन्होंने कुछ मिलर्स को फटकार लगाई। अनुबंध अनुसार मिलिंग गति बढ़ाने कहा। 

बता दें कि शहडोल में धान मिलिंग के लिए 25 मिलर्स हैं। अनुबंध अवधि 2021-22 में मार्च से सितंबर तक के लिए 1 लाख 40 हजार मिट्रिक टन धान उठाव का अनुबंध है। इसमें अब तक महज 11 हजार 933 मिट्रिक टन का उठाव हुआ है और जमा चावल की मात्रा 5 हजार 2 सौ मिट्रिक टन है। बैठक में अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने राइस मिलर्स को निर्देशित किया कि अनुबंध के तहत समय सीमा में मिलिंग कार्य मिलर्स करें। समय-सीमा में मीलिंग का कार्य पूरा होने से खाद्यान्न समय में पीडीएस दुकानों में पहुंच जाएंगी तथा पीडीएस दुकानों के माध्यम से खाद्यान्न से लाभान्वित हितग्राही समय पर खाद्यान्न प्राप्त कर सकेंगे। बैठक में धान मिलर्स ने अपर कलेक्टर को बिजली के समस्याओं से अवगत कराया। कहा कि बिजली सही समय में प्राप्त नहीं होने के कारण धान मिलिंग कार्य में समस्या उत्पन्न होता है तथा बिजली के माध्यम से होने वाले अन्य कार्य भी रुक जाते हैं। जिस पर अपर कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री एमपीईवी को बिजली सही समय में मुहैया कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिला आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टांडेकर, डीएम नान एसपी गुप्ता, संभागीय समन्वयक खाद्य मुकेश स्वर्णकार सहित मिलर्स मौजूद रहे। 

 

Created On :   28 April 2022 6:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story