- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- CM शिवराज के बैगा सम्मेलन में आए...
CM शिवराज के बैगा सम्मेलन में आए आदिवासियों को मिला फफूंद लगा खाना, लगाया जाम
डिजिटल डेस्क शहडोल । यहां वृहत स्तर पर आयोजित किए जा रहे बैगा आदिवासी सम्मेलन में भाग लेने आ रहे आदिवाशियों को फफूंद लगा खाना दिए जाने से वे बूरी तरह विफर गए और उन्होंने रास्ते में न केवल नारेबाजी शुरू कर दी बल्कि बस से उतर कर सड़ जाम भाी कर दी । प्राप्त जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के लालपुर में आयोजित हो रहे बैगा सम्मेलन में शामिल होने आ रहे बाहर के जिलों के आदिवासियों को फफूंद लगा दिया गया। खाने के पहले खराब सब्जी व पूड़ी देखकर सम्मलेन में आ रहे सैकड़ों आदिवासी भड़क उठे और विरोध में नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दिया। यह हालात देखकर प्रशासन व स्थानीय नेता सकते में आ गए। बाद में समझाइश के बाद लोग माने।
सीएम संबोधित करेंगे सम्मेलन को
बैगा सम्मेलन में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान आ रहे हैं। सम्मेलन में एक लाख से अधिक लोगों को लाने का लक्ष्य रखा गया है। शहडोल, उमरिया, अनूपपुर के अलावा जबलपुर, बालाघाट, मण्डला, डिण्डौरी जिलों से भी आदिवासियों को लाया जा रहा है। शुक्रवार की सुबह से लोगों का आना शुरु हुआ। मण्डला जिले के आदिवासियों ने सिंहपुर के पास पहुंचकर जब खाना खाने क लिए पैकेटों को खोला तो देखा कि सब्जी व पूड़ी में फफूंद लगे हुए है जिनसे बदबू आ रही है। यह स्थिति देखकर सभी लोग भड़क उठे। विरोध में सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरु करते हुए सिंहपुर बस स्टैण्ड के पास सड़क जाम कर दिया। यह स्थिति देखकर प्रशासन व नेताओं के हाथ पैर फूल गए। आनन फानन में जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में डीपीसी मदन त्रिपाठी व पुलिस बल को मौके पर भेजा गया। खाने के पैकेट बदलकर दूसरा देने की व्यवस्था कराई गई। तब कहीं जाकर लोग माने।
इस बीच लालपुर हवाई पट्टी में आयोजित बैगा सम्मेलन के लिए सुबह 11 बजे से लोगों का आना शुरु हो गया था। कार्यक्रम स्थल पर प्रशासन ने चौकस व्यवस्था की है। अलग अलग जिलों के लिए पार्किंग की व्यवस्था कराई गई है। मुख्यमंत्री शाम 4.45 बजे स्थल पर पहुंचेगे।
Created On :   30 March 2018 1:59 PM IST