भोकर में जानवरों के लिए इलाज के लिए ट्रीटमेंट सेंटर के लिए प्रशासनिक मंजूरी 

Administrative approval for treatment center for animal treatment at Bhokar, Nanded
भोकर में जानवरों के लिए इलाज के लिए ट्रीटमेंट सेंटर के लिए प्रशासनिक मंजूरी 
नांदेड़ भोकर में जानवरों के लिए इलाज के लिए ट्रीटमेंट सेंटर के लिए प्रशासनिक मंजूरी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिंदे सरकार ने नांदेड़ के भोकर तहसील के नारवट में जानवरों के इलाज व देखभाल के लिए ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर स्थापित करने के बजट को प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की गई है। गुरुवार को राज्य सरकार के वन विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। भोकर पूर्व मुख्यमंत्री न वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण का निर्वाचन क्षेत्र है। सरकार ने ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर के निर्माण का खर्च योजना अंतर्गत मंजूरी प्रावधानों से उपलब्ध राशि से करने के लिए कहा है। ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर बनाते समय यह सुनिश्चित करना होगा कि वन (संवर्धन) अधिनियम,1980 के प्रावधानों और प्रचलित कानून व नियम के प्रावधानों का उलंघन न हो। सरकार ने स्पष्ट कहा है कि सेंटर बनाने के काम में कोई भी अनियमितता नहीं होनी चाहिए। इसके पहले 4 दिसंबर 2020 को तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई राज्य वन्यजीव मंडल की बैठक में हर जिले में ट्रांजिट ट्रिटमेंट सेंटर स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। जिसके बाद नागपुर के प्रधान मुख्य वनसंरक्षक (बजट, योजना व विकास) ने भोकर में ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर बनाने के लिए बजट को स्वीकृति प्रदान करने के लिए राज्य सरकार के पास 12 अगस्त 2022 को प्रस्ताव भेजा था। जिसके आधार पर सरकार ने अब भोकर में ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर स्थापित करने के लिए मंजूरी प्रदान की है। 
 

Created On :   1 Sept 2022 10:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story