नागपुर मेडिकल कॉलेज के सावनेर केंद्र में ट्रामा केयर बनाने मिली प्रशासनिक मंजूरी 

Administrative approval received for making trauma care in Sawner Center of Nagpur Medical College
नागपुर मेडिकल कॉलेज के सावनेर केंद्र में ट्रामा केयर बनाने मिली प्रशासनिक मंजूरी 
नागपुर मेडिकल कॉलेज के सावनेर केंद्र में ट्रामा केयर बनाने मिली प्रशासनिक मंजूरी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागपुर के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल से संलग्न सावनेर के स्वास्थ्य दस्ते में 10 बेड का ट्रामा केयर सेंटर बनाने को प्रशासनिक मंजूरी दी गई है। राज्य सरकार ने इसके लिए 10 करोड़ 85 लाख 86 हजार रुपए के बजट को स्वीकृति दी है। शुक्रवार को सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने बारे में शासनादेश जारी किया है। शासनादेश के अनुसार चिकित्सा शिक्षा विभाग के नियंत्रण वाले नागपुर के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल के संलग्न सावनेर के स्वास्थ्य दस्ते की मौजूदा इमारत जर्जर हो गई है। यहां पर 10 बेड का ट्रामा केयर व अन्य मरीजों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु इमारत का निर्माण अत्यंत आवश्यक है। इस इमारत में ट्रामा केयर समेत मैटरनिटी एण्ड चाइल्ड हेल्थ केयर विभाग, ग्रामीण स्वास्थ्य दस्ता, आकस्मिक विभाग, पुनर्वसन विभाग, अतिदक्षता विभाग, ऑपरेशन थियेटर समेत मरीजों के लिए उपयोगी विभाग का निर्माण किया जाएगा। ट्रामा केयर सेंटर की इमारत का निर्माण चिकित्सा सेवा विभाग की योजना के मद से किया जाएगा। सरकार के विभिन्न निर्देशों के अनुसार इमारत में दिव्यांगों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। 
 

Created On :   26 Feb 2021 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story