- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 36 आईपीएस समेत 184 पुलिसवालों के...
36 आईपीएस समेत 184 पुलिसवालों के हुए तबादले
डिजिटल डेस्क, मुंबई। गणेशोत्सव से ठीक पहले राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं। गुरूवार को राज्य के 36 आईपीएस समेत 184 से ज्यादा पुलिस वालों के तबादले से जुड़ा आदेश जारी किया गया है। विजय मगर को नागपुर (ग्रामीण) का नया पुलिस अधीक्षक(एसपी) बनाया गया है जबकि अब तक इस पद पर रहे राकेश ओला को नागपुर में ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नागपुर शहर से भी कई पुलिस उपायुक्तों का तबादला कर उनकी जगह नए पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है। नंदुरबार, वाशिम, औरंगाबाद ग्रामीण, धुले समेत कई जिलों में नए पुलिस अधीक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबरन वसूली के आरोपों में फंसे मुंबई में तैनात डीसीपी अकबर पठान को भी नाशिक मानवाधिकार संरक्षण आयोग में भेज दिया गया है जबकि इसी तरह के आरोपों का सामना कर रहे और मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा में तैनात डीसीपी पराग माणेरे को नागपुर उत्पाद शुल्क का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। एसीपी स्तर के भी 92 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है।
नाम कहां तैनात थे क्या मिली जिम्मेदारी
विजय मगर डीसीपी राज्य गुप्त वार्ता एसपी नागपुर ग्रामीण
राकेश ओला एसपी, नागपुर ग्रामीण एसपी, एसीबी, नागपुर
बच्चन सिंह प्रतीक्षाधीन एसपी वाशिम
निमीत गोयल डीसीपी, मुंबई एसपी औरंगाबाद ग्रामीण
पीआर पाटील एसपी, मानवाधिकार, कोल्हापुर एसपी, नंदुरबार
राज तिलक रोशन एसपी, उस्मानाबाद डीसीपी, मुंबई
चिन्मय पंडित एसपी, धुले डीसीपी, नागपुर शहर
सचिन पाटील एसपी, नाशिक ग्रामीण डीसीपी, मुंबई
श्रीकांत परोपकारी डीसीपी, मुंबई पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, नागपुर
अविनाश बारगल एसपी, एटीएस औरंगाबाद एसपी, अमरावती, ग्रामीण
मनीष कलवानिया एडिशनल एसपी, गढचिरोली डीसीपी, नागपुर
नीवा जैन एसआरपीएफ, पुणे एसपी, उस्मानाबाद
प्रवीण पाटील डीसीपी, नई मुंबई एसपी, धुले
शहाजी उमाप डीसीपी, मुंबई एसपी, नाशिक ग्रामीण
मोक्षदा पाटील एसपी, औरंगाबाद ग्रामीण एसपी, रेलवे, औरंगाबाद
संदीप पालवे एसपी, उस्मानाबाद एसपी, एटीएस, औरंगाबाद
चेतना तिडके पुलिस प्रशिक्षण केंद्र नागपुर डीसीपी नागपुर शहर
Created On :   9 Sept 2021 9:24 PM IST