महाविद्यालयों में सभी विद्यार्थियों को प्रवेश की अनुमति 

Admission to all students allowed in colleges
महाविद्यालयों में सभी विद्यार्थियों को प्रवेश की अनुमति 
नियम शिथिल महाविद्यालयों में सभी विद्यार्थियों को प्रवेश की अनुमति 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में अब सभी विद्यार्थी उपस्थित रह सकेंगे। राज्य सरकार ने विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए कोरोना रोधी टीके के दो डोज लेने की शर्त को शिथिल कर दिया है। बुधवार को राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। सामंत ने कहा कि विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति के लिए पहले कोरोना टीके की दोनों खुराक लेना अनिवार्य था। लेकिन अब टीकाकरण की शर्त को शिथिल कर दिया गया है। इससे महाविद्यालयों में सभी विद्यार्थियों को प्रवेश मिल सकेगा। 

 

Created On :   6 April 2022 9:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story