- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- घोटाले की चपेट में आए अडसुल के बैंक...
घोटाले की चपेट में आए अडसुल के बैंक को मिला 230 करोड़ का निवेश, ईडी कर रही जांच
डिजिटल डेस्क, मुंबई। घोटाले की वजह से मुश्किल में पड़े अमरावती के पूर्व शिवसेना सांसद आनंद राव अडसूल की अध्यक्षता वाले बैंक ’सिटी को ऑपरेटिव बैंक’ को नया जीवन मिल गया है। मुंबई की फाइनेंस कंपनी धनवर्षा ग्रुप इस बैंक में 230 करोड़ का निवेश करने जा रही है। मंगलवार को महानगर के एक पंच सितारा होटल में सिटी को- ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन अडसूल और धनवर्ष ग्रुप के चेयरमैन अंशुमान जोशी के बीच करार पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। इस मौके पर पूर्व सांसद अडसूल ने कहा की राजनीति क्षेत्र में अपनी व्यस्तताओं की वजह से मैंने जिस व्यक्ति को बैंक का सीईओ उन्होंने फर्जी कागजात तैयार कर बैंक में घोटाले किए। इसकी शिकायत मैने ही पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा से की थी। मुख्य आरोपी पुलिस की हिरासत में है। उन्होंने बताया की बैंक को पुनर्जीवित करने के लिए पिछले दिनों मैने देश के गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी। बैंक में निवेश के लिए मैंने अखबार में विज्ञापन दिया था जिसके बाद धनवर्षा ग्रुप के अंशुमान जोशी ने इसमें रुचि दिखाई। पूर्व सांसद ने कहा की हम अपने सभी खाता धारकों के पैसे लौटना चाहते हैं। धनवर्षा ग्रुप के चेयरमैन अंशुमान जोशी ने कहा की यह देश में इस तरह का पहला प्रयोग है। हमने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई के पास प्रस्ताव भेजा है। फिलहाल हमे आरबीआई की मंजूरी का इंतजार है। उन्होंने कहा की सिटी को ऑपरेटिव बैंक के अलावा आर्थिक संकट में फंसे और सहकारी बैंकों में भी हम निवेश कर रहे हैं। जोशी ने कहा की दरअसल ये बैंक कुप्रबंधन के शिकार हुए हैं। बैंक घोटालों के लिए बैंक के कर्मचारी जिम्मेदार होते हैं। तकनीक का इस्तेमाल कर ये घोटाले रोके जा सकते हैं।
980 करोड़ नहीं सिर्फ 95 करोड़ का घोटाला
एक सवाल के जवाब में श्री जोशी ने कहा की मीडिया में आ रही ये खबरे सही नही हैं की सिटी को- ऑपरेटिव बैंक में 980 करोड़ का घोटाला हुआ है। इतनी तो बैंक की कुल पूंजी नहीं थी। एफआईआर के अनुसार यह घोटाला 95 करोड़ का है। हम कर्जदारों से वसूली करेंगे। उन्होंने कहा की सिटी को ऑपरेटिव बैंक का नाम भी बदला जाएगा। बता दे की इस बैंक घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूर्व सांसद अडसूल और उनके बेटे अभिजीत अडसूल से पूछताछ कर चुकी है। ईडी ने अडसूल के घर पर छापा भी मारा था।
Created On :   23 Aug 2022 10:11 PM IST