शिवसेना सांसद राऊत की सलाह - राष्ट्रीय स्तर पर हो महाराष्ट्र के गठबंधन का प्रयोग, अस्पताल में पवार से भी मिले

Advice of Shiv Sena MP Raut - Need to Use of Maharashtra alliance at national level
शिवसेना सांसद राऊत की सलाह - राष्ट्रीय स्तर पर हो महाराष्ट्र के गठबंधन का प्रयोग, अस्पताल में पवार से भी मिले
शिवसेना सांसद राऊत की सलाह - राष्ट्रीय स्तर पर हो महाराष्ट्र के गठबंधन का प्रयोग, अस्पताल में पवार से भी मिले

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना मुख्य प्रवक्ता व सांसद संजय राऊत ने कहा है कि प्रदेश की महाविकास आघाड़ी का प्रयोग संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के तहत राष्ट्रीय स्तर पर करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की  महाविकास आघाड़ी ने देश को नई दिशा दिखाई है। अब राष्ट्रीय स्तर पर इसी तरह के गठबंधन की आवश्यकता है। शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में राऊत ने कहा कि महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी का एक ऐसा प्रयोग हुआ है जिससे देश भर के विपक्षी दल इससे कुछ सीख सकते हैं। महाराष्ट्र में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस तीनों अलग-अलग विचारधारा वाले दल मिलकर डेढ़ साल से एक आदर्श सरकार चला रहे हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाविकास आघाड़ी की तरह राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन बनाने के लिए विपक्ष के 27 दलों को पत्र लिखा है। विपक्ष के सभी दलों को ममता के पत्र के बारे में विचार करना चाहिए। राऊत ने कहा कि साल 1975 के आपातकाल के बाद जयप्रकाश नारायण ने विपक्ष के सभी दलों को एकजुट किया था लेकिन दुर्भाग्य से आज जयप्रकाश जैसा कोई नेता नहीं है। इस दौरान एक सवाल के जवाब में राऊत ने कहा कि केंद्र सरकार को कोरोना के टीकाकरण के लिए महाराष्ट्र की ओर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार नहीं है लेकिन केंद्र सरकार को यह भूलना नहीं चाहिए कि प्रदेश की जनता देश की ही नागरिक है।  

पवार से अस्पताल में मिले राऊत

शिवसेना नेता राऊत ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से ब्रिज कैंडी अस्पताल में जाकर मुलाकात की। उन्होंने पवार के स्वास्थ्य का हालचाल जाना। राऊत ने कहा कि पवार के तबीयत में सुधार हो रहा है। उन्हें शायद शनिवार को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। बीते 30 मार्च को पवार की पित्त नलिका से पथरी निकालने के लिए एंडोस्कोपी की गई थी।उन्हें पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  

Created On :   2 April 2021 7:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story