आफताब मेरी हत्या टुकड़े-टुकड़े कर देगा- साल 2020 में श्रद्धा ने पुलिस शिकायत में जताई थी आशंका

Aftab will kill me into pieces – Shraddha expressed apprehension in the police complaint
आफताब मेरी हत्या टुकड़े-टुकड़े कर देगा- साल 2020 में श्रद्धा ने पुलिस शिकायत में जताई थी आशंका
श्रद्धा वालकर हत्याकांड आफताब मेरी हत्या टुकड़े-टुकड़े कर देगा- साल 2020 में श्रद्धा ने पुलिस शिकायत में जताई थी आशंका

डिजिटल डेस्क, मुंबई। श्रद्धा वालकर हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। श्रद्धा ने 2020 में पालघर जिले की तुलिंज पुलिस से लिखित शिकायत की थी जिसमें उसने आशंका जताई थी कि आफताब उसकी हत्या कर उसके टुकड़े टुकड़े कर देगा।श्रद्धा पूनम बिडलान नाम की अपनी सहेली के साथ पुलिस स्टेशन में शिकायत करने पहुंची थी। शिकायत 23 नवंबर 2020 को की गई थी। लेकिन मामले में 19 दिसंबर को जब तुलिंज पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया तो वह आफताब के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची थी। उसने पुलिस को बताया कि वह अपनी शिकायत वापस लेना चाहती है। दोनों के बीच घरेलू विवाद था लेकिन अब समझौता हो गया है। दो पन्नों का यह शिकायती पत्र आफताब के आक्रामक व्यवहार और अपने साथ हुई मारपीट की घटना के बाद श्रद्धा ने पुलिस को दिया था। पालघर पुलिस यह पत्र भी दिल्ली पुलिस को सौंपेगी। बता दें कि आफताब श्रद्धा के साथ अक्सर मारपीट करता रहता था। एक बार आफताब की पिटाई के चलते श्रद्धा को तीन दिन तक अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। एक दोस्त के साथ ह्वाट्सएप चैट में उसने बताया था कि आफताब ने उसे इतना मारा था कि वह बिस्तर से उठ नहीं पा रही। श्रद्धा के दोस्तों के जरिए उस समय की जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें उसके चेहरे पर चोट के निशान साफ दिख रहे हैं लेकिन उसने डॉक्टरों को चोट की वजह नहीं बताई थी। दिल्ली पुलिस की टीम ने सोमवार को श्रद्धा का इलाज करने वाले डॉक्टर शिवप्रसाद शिंदे का भी बयान दर्ज किया। इसके अलावा श्रद्धा की सहेली पूनम और जिस घर में वह आफताब के साथ रहती थी उसकी मालकिन का भी बयान दर्ज किया है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस की टीम उस पांच सितारा होटल के कर्मचारियों के भी बयान दर्ज करेगी जहां आफताब काम करता था। 

श्रद्धा के पिता से मिले किरीट सोमैया

भाजपा नेता किरीट सोमैया ने गुरूवार को श्रद्धा के पिता विकास वालकर से मुलाकात की। सोमैया ने कहा कि परिवार की इच्छा है कि मामले की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट में हो और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिले। सोमैया ने कहा कि मैंने श्रद्धा के पिता की बात दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना और मीरा भायंदर वसई विरार के पुलिस आयुक्त सदानंद दाते से कराई। मैं खुद इस मामले में ध्यान दूंगा। इस बात की जांच की जानी चाहिए कि जो वारदात हुई है क्या उसके पीछे कोई और भी है। इसके लिए क्या कोई और भी जिम्मेदार है। 

Created On :   21 Nov 2022 9:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story